20 मई के बाद आएगा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट, एक साथ जारी होंगे परिणाम
कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 20 से 25 मई के बीच आ सकता है. माध्यमिक शिक्षा मंडल में कॉपी चेक होने का काम 40 फीसदी हो चुका है. पेपर लीक होने के चलते कॉपी चेक होने की गति पर भी असर पड़ा है. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित करने की तैयारी कर रहा है.
10वीं 12वीं परीक्षा रिजल्ट 2023
By
Published : Apr 16, 2023, 10:07 PM IST
भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब सबको रिजल्ट का इंतजार है. ऐसे में यह रिजल्ट कब आएगा, इसको लेकर छात्रों के साथ अभिभावकों में भी उत्सुकता बनी हुई है. क्योंकि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में अधिकतर पेपर लीक होने के मामले सामने आए हैं. हर कोई यह जानने का इच्छुक है कि, इससे रिजल्ट पर क्या असर पड़ेगा और आखिर यह रिजल्ट कैसा होगा.
25 मई के बाद रिजल्ट की संभावना:बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस बार 15 मई के आसपास आने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं के वैल्यूएशन में शिक्षकों के देरी से पहुंचने और शासकीय अवकाश की लगातार छुट्टियां होने के चलते थोड़ा डिले होने की उम्मीद है. माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस बार रिजल्ट 20 से 25 मई के आसपास आने की उम्मीद है. यह भी तब होगा जब शिक्षकों द्वारा समय पर कॉपियां चेक हो जाएंगी. अन्यथा 25 मई के बाद ही रिजल्ट घोषित हो सकता है.
रिजल्ट पर पड़ेगा असर:ईटीवी भारत ने जब इस बारे में जानकारी ली तो यह बात सामने आई कि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नए सिस्टम के तहत बारकोडिंग की व्यवस्था की थी, ऐसे में इस कारण भी रिजल्ट पर थोड़ा असर पड़ सकता है और वह देरी से घोषित किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस बार एक साथ घोषित करने की तैयारी चल रही है. सूत्र बताते हैं कि जिस तरह पिछले सालों में एक ही दिन दोनों बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया गया था. इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ आने की उम्मीद है.
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा: 16 अप्रैल खबर लिखे जाने तक 40 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं के वैल्यूएशन का काम हो चुका था. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 1 माह के अंदर बाकी उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग और रिजल्ट बनाने की प्रोसेस पूरी कर ली जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में दसवीं और 12वीं में कुल 18 लाख 22000 छात्र शामिल हुए हैं. इनमें से दसवीं में 9,65000 और 12वीं में 8,57000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.