भोपाल।कोविड में इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर आए रिजल्ट (MP Board Result) से नाखुश छात्रों के लिए सरकार विशेष परीक्षा (MP Board Student Special Exam) शुरू कर रही है. 10 और 12वीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा छह सितंबर यानी सोमवार से होगी. यह परीक्षा 21 सितंबर तक चलेंगी. इसमें कुल 18 लाख छात्रों में से 14 हजार छात्र (10th and 12th Student Examination) ही शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षा 6 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक और 12वीं की परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी.
10वीं-12वीं में 18 लाख छात्र हुए शामिल
बता दें कि इस बार 10वीं में करीब 10 लाख और 12वीं की परीक्षा में 7 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. खास बात यह है कि 10वीं में कुल 9 हजार छात्रों में से मुरैना, भिंड, सतना और ग्वालियर (Gwalior) से ही साढ़े 4 हजार छात्र बैठ रहे हैं, जबकि भोपाल और इंदौर के 700 में छात्र हैं. इसी तरह 12वीं में भिंड और इंदौर (Indore) में सबसे ज्यादा करीब 600 छात्र शामिल हो रहे हैं, जबकि 5 हजार में से शेष प्रदेश भर के हैं.