मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

17 से बोर्ड परीक्षाएं शुरू, तैयारियां पूरी, कोरोना पॉजिटिव छात्रों को मिलेगी एंट्री, अलग होंगे रूम

एमपी में 17 फरवरी से बोर्ड एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे लेकर स्कूलों में तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. इस बार कोविड पॉजिटिव बच्चों के लिए अलग से एग्जाम रूम बनाया गया है. भोपाल में 403 सेंटरों पर 37000 बच्चे बोर्ड परीक्षाएं देंगे.

mp board exam
एमपी बोर्ड एग्जाम

By

Published : Feb 15, 2022, 5:58 PM IST

भोपाल।17 से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की पूरी तैयारी कर ली गई हैं. प्रदेश के साथ ही राजधानी में भी कोविड-19 पॉजिटिव बच्चों के लिए अलग से कक्ष रखा गया है. सभी टीचर्स को यह निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों से विनम्र होकर बात करें. बच्चों को किसी भी मामले में तनाव देने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही स्कूलों में प्रश्न पत्र पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. भोपाल में 403 सेंटरों में 37000 बच्चे बोर्ड परीक्षाएं देंगे. (mp board exam date)

एमपी बोर्ड एग्जाम

18 फरवरी को होगी 10वीं की परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं दो साल बाद ऑफलाइन होने जा रही हैं. 17 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसमें सबसे पहले 12वीं का पेपर होगा. वहीं 18 फरवरी से दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसको लेकर स्कूलों में तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं. मध्यप्रदेश में इस बार बोर्ड की परीक्षा 18 लाख से अधिक बच्चे देंगे, तो भोपाल में भी 403 सेंटरों पर 37000 से ज्यादा स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं को दे रहे हैं. (preparation of schools for mp board exam)

स्कूल के गेट पर चेक होगा टेंपरेचर
स्कूलों में गेट पर ही बच्चों का टेंपरेचर चेक किया जाएगा. उसके बाद सेनेटाइजर कराकर ही उनको प्रवेश दिया जाएगा. कक्षाओं के अंदर छात्रों को डिस्टेंस से बैठाने की व्यवस्था की गई है. ताकि बच्चों के बीच गैप बना रहे. साथ ही ऐसी व्यवस्था की जा रही हैं कि अगर दूरी कम है तो क्रॉस में बच्चे को बिठा के दूरी बनाई जाए. (corona guideline in mp board exam)

टीचरों को समझाइश देने के लिए आयोजित किया सत्र
भोपाल की सरोजिनी नायडू स्कूल में बने सेंटर में टीचरों को इसी उद्देश्य समझाइश और जानकारी देने के लिए एक सत्र भी आयोजित किया गया है, जिसमें संकुल से शिक्षकों ने भाग लिया है. सभी को यहां परीक्षा केंद्र प्रभारी सुरेश खांडेकर ने बताया कि इस बार बच्चों को किसी भी स्थिति में तनाव देने की जरूरत नहीं है. बच्चे जो भी चीज मांगे उन्हें तत्काल ही दी जाए. चाहे वह पानी की बोतल हो या अतिरिक्त कॉपी. उन्हें डांटने की जगह विनम्रता से ही उनसे बात की जाए.

तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुए सीएम शिवराज, खुद को किया होम आइसोलेट

खांडेकर ने बताया कि इस बार कोविड को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए एक अलग से कक्ष भी बनाया गया है. अगर कोई बच्चा ऑन द स्पॉट टेंपरेचर लेने में पॉजिटिव पाया जाता है, तो वह एग्जाम से वंचित न रहे. इसके लिए एक कक्ष बनाया गया है, जहां वह एग्जाम दे सकेगा. यह कक्ष भी सामान्य कक्ष की तरह है, लेकिन इसकी दूरी अन्य परीक्षा कक्षों से दूर रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details