भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं. अभी भी बच्चों के सामने एडमिट कार्ड की समस्या आ रही है. मंडल ने इस बार सभी प्रवेश पत्रों को ऑनलाइन डाउनलोड करने को कहा था. सॉफ्टवेयर की खामियों के चलते बच्चे अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में स्कूल प्रबंधन अब उन्हें स्कूल आकर प्रवेश पत्र लेने की बात कह रहा है. इससे बच्चे और उनके अभिभावकों में खासी नाराजगी है. (mp board exam)
छात्र ने वीडियो बनाकर बतायी समस्या दो साल बाद ऑफलाइन हो रही परीक्षा
लगभग 2 साल बाद इस बार बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही हैं. ऐसे में बच्चों को एग्जाम देने के लिए प्रवेश पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ऑनलाइन अपलोड करने को कहा गया है. इसमें सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि बच्चे जिन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर रहे हैं. वह सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण डाउनलोड ही नहीं हो रहे हैं. (mp 12th class admit card)
छात्र ने बताई अपनी समस्या
12वीं में पढ़ने वाले अमन बताते हैं कि 17 फरवरी से बोर्ड एग्जाम हैं. अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हुआ है. सॉफ्टवेयर की दिक्कत के चलते बार-बार डाउनलोड किया, लेकिन प्रवेश पत्र ओपन नहीं हो रहा है. इस संबंध में स्कूल से बात कीं, तो स्कूल प्रबंधन का कहना था कि स्कूल आकर वह प्रवेश पत्र की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. (how to download mp board exam admit card)
ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी पूरी, छात्रों के पास पहुंचे प्रवेश पत्र, 17-18 फरवरी से होंगे एग्जाम
यह समस्या केवल एक स्टूडेंट की नहीं है. दूसरे स्टूडेंट्स का भी कहना है कि ऐसी समस्या लगातार सामने आ रही है. इसके चलते स्कूल प्रबंधन स्कूल आकर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र देने की बात कह रहे हैं. इस पर सील लगा कर दे दी जाएगी. इधर माध्यमिक शिक्षा मंडल की असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियंका गोयल कहती हैं कि इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित सॉफ्टवेयर कंपनी को बोल दिया गया है. 1 से 2 दिन में इसका निराकरण हो जाएगा. जब तक बच्चे स्कूलों में जाकर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र की कॉपी ले सकते हैं.