भोपाल।5वीं और 8वीं की MP Board परीक्षाओं का परिणाम आज 15 मई को आएगा. दोपहर 12:30 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार इसकी घोषणा करेंगे. कई सालों बाद इस साल 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई है. इसके बाद 20 से 25 मई के बीच 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा. राजधानी भोपाल के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
एमपी 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आज आएगा: मध्यप्रदेश में आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम सोमवार 15 मई को आएगा. इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में 15 मई को अपरांह 12:30 बजे परीक्षा परिणाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि "शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत साल मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी. उसके बाद इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसमें लगभग 87 हजार शासकीय शालाओं, 24 हजार अशासकीय शालाओं और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं.
- स्कूल शिक्षा मंत्री ने लगाई मुहर, 20 से 25 मई के बीच आएगा MP बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
- एमपी बोर्ड परीक्षा में बांट दिए गलत पेपर, अभिभावक ने बच्चे को गोद में बैठा कर दिलाया एग्जाम, कई छात्रों ने खड़े होकर लिखे जवाब
- 20 मई के बाद आएगा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट, एक साथ जारी होंगे परिणाम
कैसा आएगा बच्चों का परीक्षा का परिणाम: राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस काम के लिए समस्त व्यवस्थाएं विभागीय स्तर पर ही करते हुए पूरे पारदर्शी तरीके से कार्य संपादन किया है. 15 मई को आयोजित कार्यक्रम में उक्त परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा के साथ ही परीक्षा का विश्लेषण सार भी प्रस्तुत किया जाएगा. बता दें कि कई समय बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस बार हुई है. इन परीक्षाओं को लेकर विरोध भी सामने आया था. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इसको लेकर कोर्ट तक गया था और इस साल किसी भी हालत में इन परीक्षाओं को नहीं कराने को लेकर अडिग था, लेकिन फिर भी ये परीक्षाएं कराई गईं. दरअसल 5वीं और 8वीं के कई छात्रों ने बोर्ड के हिसाब से तैयारी नहीं की थी और उनका सेंटर उसी स्कूल में अभी तक होता था. लेकिन इस बार हुई बोर्ड पैटर्न कि इन परीक्षाओं के कारण उनका सेंटर भी बदला था और कई जगह बच्चों को परीक्षा के दौरान स्कूल के बाहर ग्राउंड में भी एग्जाम देते हुए देखा गया था. इस सब के बावजूद राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षाओं का संचालन सही तरीके से करने की बात कही है. अब देखना है कि परीक्षा का परिणाम कैसा आता है.
10वीं-12वीं का एक साथ घोषित होगा परिणाम: 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद आप सबको इंतजार है तो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. उम्मीद लगाई जा रही है कि 20 मई से 25 मई के बीच में यह रिजल्ट घोषित हो जाएगा. इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ETV Bharat से खास बातचीत में कह चुके हैं कि "परीक्षा का परिणाम 25 मई के पहले ही घोषित होगा और दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित करने की भी इस बार तैयारी है."