मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Board Exam: 3 अप्रैल को छुट्टी के दिन एग्जाम तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे - मध्यप्रदेश में 3 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी

मध्यप्रदेश में 3 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी है. लेकिन इस दिन एमपी बोर्ड एग्जाम सामान्य रूप से चलेंगे. इस दिन पेपर को लेकर स्टूडेंट्स व पैरेंट्स में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बारे में आदेश निकालकर तस्वीर साफ कर दी है.

MP Board Exam On holiday
3 अप्रैल को छुट्टी के दिन एमपी बोर्ड के एग्जाम तय शेड्यूल के अनुसार

By

Published : Mar 29, 2023, 6:52 PM IST

भोपाल।3 अप्रैल को राज्य सरकार ने महावीर जयंती की छुट्टी घोषित की है. इसके बाद से बोर्ड का एग्जाम देने वाले बच्चों के मन सवाल था कि इस दिन उनका एग्जाम होगा या नहीं. इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि परीक्षा निर्धारित समय पर 3 अप्रैल को ही होगी. दरअसल, शासन ने पहले 4 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी घोषित की थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही एक आदेश जारी करते हुए उसे 3 अप्रैल कर दिया गया था. इस हिसाब से 3 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित हो चुका है.

एग्जाम को लेकर भ्रम बना था :अवकाश घोषित होने के बाद बच्चे ऊहापोह मे थे कि इस दिन पेपर होगा या नहीं. क्योंकि 3 अप्रैल को कक्षा आठवीं, पांचवी और 12वीं के बच्चों का एग्जाम है. यह एग्जाम निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से पहले से ही तय था. जिस वजह से बच्चों और उनके अभिभावकों को यह समझ नहीं आ रहा था कि जब सरकार ने छुट्टी घोषित कर दी है तो इस दिन परीक्षा हो पाएगी या नहीं. इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग में आदेश जारी करते हुए साफ कहा है कि 3 अप्रैल को निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से ही बच्चों की परीक्षाएं होंगी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

तय समय पर स्कूल पहुंचें स्टूडेंट्स :शेड्यूल के अनुसार 3 अप्रैल को जो परीक्षाएं होनी हैं, उसमें पांचवीं कक्षा और आठवीं कक्षा का गणित/संगीत का पेपर होना और बारहवीं कक्षा का समाजशास्त्र का पेपर होना है. इसके लिए सभी छात्रों को तय समय के हिसाब से स्कूल पहुंचना होगा. वहीं स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े टीचर्स को भी इस दिन स्कूल पहुंचकर बच्चों का एग्जाम लेना होगा और अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. हालांकि शिक्षकों के बीच यह तय नहीं है कि परीक्षा के काम में लगे लोगों की लीव कैंसिल है या सभी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details