भोपाल।3 अप्रैल को राज्य सरकार ने महावीर जयंती की छुट्टी घोषित की है. इसके बाद से बोर्ड का एग्जाम देने वाले बच्चों के मन सवाल था कि इस दिन उनका एग्जाम होगा या नहीं. इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि परीक्षा निर्धारित समय पर 3 अप्रैल को ही होगी. दरअसल, शासन ने पहले 4 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी घोषित की थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही एक आदेश जारी करते हुए उसे 3 अप्रैल कर दिया गया था. इस हिसाब से 3 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित हो चुका है.
एग्जाम को लेकर भ्रम बना था :अवकाश घोषित होने के बाद बच्चे ऊहापोह मे थे कि इस दिन पेपर होगा या नहीं. क्योंकि 3 अप्रैल को कक्षा आठवीं, पांचवी और 12वीं के बच्चों का एग्जाम है. यह एग्जाम निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से पहले से ही तय था. जिस वजह से बच्चों और उनके अभिभावकों को यह समझ नहीं आ रहा था कि जब सरकार ने छुट्टी घोषित कर दी है तो इस दिन परीक्षा हो पाएगी या नहीं. इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग में आदेश जारी करते हुए साफ कहा है कि 3 अप्रैल को निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से ही बच्चों की परीक्षाएं होंगी.