भोपाल।MP बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने 10th, 12th परीक्षा 2023 की तारीखों का एलान कर दिया है. एमपी बोर्ड की 10 वी और 12 वीं की परिक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षा 31 मार्च तक चलेगी. शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की.
यह होगा एग्जाम शेड्यूल:एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच होंगी. लिखित परीक्षाएं एक मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी. एमपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल एमपीबीएस की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर भी देखा जा सकता है.