मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP 12वीं का पेपर लीक होने का वीडियो वायरल, अधिकारी बोले- वीडियो की पुष्टि नहीं, सेंटर में तैनात है पुलिस - MP paper leak video viral

MP Board Exam 2023: एमपी में 12वीं कक्षा के इंग्लिश का पेपर के लीक होने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को लेकर अधिकारियों का कहना है कि, वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. जिस सेंटर का यह वीडियो बताया जा रहा है वहां पर पुलिस बल और शिक्षा विभाग की टीम पहले से मौजूद है.

MP 12th Class english paper leak
12वीं का पेपर लीक होने का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 4, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 5:46 PM IST

MP 12वीं का पेपर लीक होने का वीडियो वायरल

भोपाल।बोर्ड परीक्षाओं में लगातार फर्जी तरीके से पेपर लिक के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला शनिवार को एक बार फिर आया. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में इंग्लिश के पेपर के दौरान एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. भोपाल के बैरसिया के ललरिया ग्राम पास स्थित स्कूल का यह वीडियो बताया जा रहा है. इसमें कुछ छात्र स्कूल के अंदर इंग्लिश के पेपर का फोटो खींचकर लेकर आते हैं और बाहर आकर उसको किताबों से मिलाकर आंसर फाड़ कर ले जाते हुए दिख रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया फर्जी:नकल करने वाले यह छात्र कौन हैं? कहां के हैं? इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी तुरंत हरकत में आए. भोपाल जिले के अधिकारी DEO नितिन सक्सेना का कहना है कि, यह वायरल वीडियो उस सेंटर पर नहीं है. उस सेंटर पर पहले से विभाग की टीमें मौजूद हैं. साथ में पुलिस बल भी मौजूद है. ऐसी स्थिति वहां नहीं है. इधर बैरसिया के एसडीएम आदित्य जैन का कहना है कि इस तरह सेंटर के बाहर बच्चों के मौजूद रहने और वीडियो बनाकर फोटो खींचने, व पेपर लीक करने का कोई मामला सामने नहीं आया है.

हिंदी का पेपर चुका है वायरल:ये वीडियो किसने बनाया और क्यों बनाया इसका कारण साफ नजर आता है कि पेपरों में लगातार छात्रों के मन में भ्रम फैलाने की दृष्टि से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं. शिक्षा विभाग इस पूरे वीडियो पर साफ तौर पर कह रहा है कि पेपर लीक की कोई घटना नहीं हुई है. लेकिन यह जांच का विषय है कि आखिर वीडियो कहां से बना और इसमें कितनी सत्यता है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल के ही पेपर में, हिंदी का पेपर लीक हो गया था और व्हाट्सएप पर यह लोगों के आ गया था. पेपर लीक होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने साफ पुष्टि करते हुए कहा था कि यह लीक हुआ पेपर फर्जी है.

MP Board Exam 2023 से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

टेलीग्राम पर मिला पेपर:नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में 9 केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा और 11 केंद्रों पर हाईस्कूल की परीक्षा चल रही है. बारहवीं कक्षा का इंग्लिश पेपर शनिवार को सुबह 9:00 बजे से होना था. इसके पहले टेलीग्राम पर एक पेपर बच्चों को सुबह 6:00 बजे मिला. जिसका सेट नंबर बी U-602 है. जब 12:00 बजे बच्चे पेपर देकर लौटे तो उन्होंने बताया कि सुबह का जो पेपर मिला था वह 100% उनके द्वारा दिए गए क्वेश्चन पेपर में आया था. बच्चों और कोचिंग संचालकों ने मीडिया से शिकायत की और बताया कि 12वीं का पेपर दो बार लिक हुआ इसके पहले हिंदी का पेपर लीक हुआ था. बार-बार पेपर लीक होने से पढ़ने वाले बच्चों का नुकसान हो रहा है. ऐसे में कई लोग यूट्यूब या अन्य माध्यम से फर्जी पर्चे बनाकर भी डाल देते हैं.

Last Updated : Mar 4, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details