मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Board Exam 2022: एग्जाम को लेकर बढ़ी एंजाइटी, जानें कैसे कम होगा टेंशन

एमपी बोर्ड परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. एग्जाम को लेकर छात्र बहुत ज्यादा तनाव में रहते हैं. ऐसे में छात्र खुद को कैसे रिलैक्स रखें, किन टिप्स को अपनाकर बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं, इसे लेकर जानें एक्सपर्ट की राय. (MP Board Exam 2022)

MP Board Exam 2022
मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं

By

Published : Feb 16, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 6:54 PM IST

भोपाल। गुरुवार (17 फरवरी) से मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है, जो महीने भर तक चलेगी. ऐसे में बच्चों को इन परीक्षाओं के तनाव से कैसे बचाया जाए. इसे लेकर ईटीवी भारत ने सीनियर काउंसलर सोनम चटवानी से बात की. आइए आपको भी बताते हैं कौन-कौन से टिप्स अपनाकर आप एग्जाम के तनाव से मुक्ति पा सकते हैं, और एग्जाम में अपना बेस्ट दे सकते हैं.

'जरूरी है थोड़ी टेंशन'
17 फरवरी से प्रदेश में 2 साल बाद ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं होने जा रही हैं. 17 फरवरी से 12वीं और 18 फरवरी से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं एमपी में शुरू होगी. परीक्षा का तनाव सभी छात्रों पर होता है. वह कितनी भी तैयारी कर लें, लेकिन कम मार्क्स आने का डर या असफल होने का डर उन्हें हमेशा रहता है. एग्जाम फोबिया से छात्र कैसे बचें इसे लेकर सीनियर काउंसलर का कहना है कि थोड़ी टेंशन जरूरी है, लेकिन ज्यादा नहीं. प्लानिंग के तहत पढ़ाई करें और टीचर्स के संपर्क में रहें.

मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं


'कैटेगरी में डिवाइड करें सिलेबस'
सोनम के अनुसार, एग्जाम के पहले बच्चों को एक नोट बनाना चाहिए. जिसमें जो लेसन सबसे कठिन है वह रेड जोन में, जो पढ़ चुके हैं वो यलो जोन में और जो पूरा याद है वो ग्रीन जोन में रखने चाहिए. जिसके माध्यम से बच्चे अपनी तैयारी कर सकते हैं, लेकिन जो रेड जोन है उस पर ज्यादा फोकस देने की जगह जो पढ़ा है उस पर ज्यादा फोकस किया जाए तो आप अच्छे नंबर ला सकते हैं और तनाव भी दूर रहता है.

'लें भरपूर नींद'
काउंसलर सोनम की मानें तो एग्जाम के 1 दिन पहले भरपूर नींद लेनी चाहिए. कम-से-कम 6 से 7 घंटे जरूर सोना चाहिए. क्योंकि अधिकतर देखा गया है कि बच्चे रात को ज्यादा जागकर पढ़ाई करते हैं और सुबह एग्जाम सेंटर में उन्हें नींद आती है. साथ ही सर दर्द की समस्या भी उत्पन्न होती है. देखा गया है कि परीक्षा के लिए सही तरीके से तैयार नहीं होना, यह कारण परीक्षा का तनाव उत्पन्न करता है. ऐसी स्थिति में आपको यह सोच कर खुद को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है कि आप की तैयारी के लिए 1 या 2 दिन भी पर्याप्त है. यदि आप इस समय का उपयोग अच्छे तरीके से करेंगे तो आप सफल हो पाएंगे.


एमपी के कई छात्र यूक्रेन में फंसे, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार


दोस्तों से तैयारी के बारे में ना पूछें
यह देखने में आता है कि परीक्षा के दिनों में छात्र अपने दोस्तों को कॉल या मैसेज करके उनसे परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछते हैं. जब कभी आपको पता चलता है कि आपके दोस्त ने बहुत तैयारी कर ली है तो आप भी चिंता में आ जाते हैं. इसलिए आपको केवल खुद के पढ़े हुए सिलेबस के बारे में सोचना चाहिए. आपने जो तैयारी की है वह पर्याप्त है, उसी को रिवाइस करें. साथ ही एग्जाम के 1 दिन पहले अच्चे से खाना खाए ताकि उनके शरीर में विटामिन, प्रोटीन की कमी ना हो.

माता-पिता को सलाह
काउंसलर सोनम के अनुसार माता-पिता को भी बच्चों को ज्यादा प्रेशर नहीं देना चाहिए. उनकी भी कोशिश यही रहनी चाहिए कि बच्चों को तनाव से दूर रखें. अगर बच्चों को तनाव दिया जाएगा तो वह अन्य बीमारियों में घिर जाएंगे. इस बार एग्जाम कोविड प्रोटोकॉल के तहत हो रहा है, ऐसे में सोनम कहती हैं कि बच्चों को अपने साथ एक अतिरिक्त मास्क लेकर जाना चाहिए. साथ ही सनेटराइजर की बोतल रखें. अपना पैन या पेंसिल किसी से शेयर ना करें. पानी की एक बोतल साथ में हो और कोशिश करें कि एग्जाम देकर सीधे घर आएं, ज्यादा लोगों के संपर्क में आने से बचें.

(MP Board Exam 2022) (Board Exam Tips) (​Board Exam Preparation Tips)

Last Updated : Feb 16, 2022, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details