ोपाल। इंतेजार की घड़ी खत्म हो गई है. 5वीं और 8वीं की MP Board परीक्षाओं का परिणाम आज सोमवार को जारी कर दिया गया है. दोपहर 12:30 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की. छात्र 1 बजे से rskmp.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षा में इस साल 24 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. इस साल बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं हुई थीं. ग्रेडिंग के हिसाब से बच्चों को स्थान दिया गया है. कई सालों बाद इस साल 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई हैं.
पांचवीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम:मध्य प्रदेश में पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. जिसमें एक बार फिर बालिकाओं ने बाजी मारी है. पांचवीं की बोर्ड परीक्षा में 82.27% छात्र पास उत्तीर्ण हुए हैं.शासकीय विद्यालयों के 84.34% बच्चे पास हुए हैं, जबकि प्राइवेट स्कूल के 79.07% बच्चे पास हुए हैं. मदरसे में 62.8% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. पिछली साल 5वीं कक्षा का परिणाम 90 प्रतिशत था. इस साल 7 प्रतिशत की गिरावट आई है. पांचवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 84.32% बालिकाएं पास हुई हैं. जबकि बालकों का प्रतिशत 80.34 रहा.
8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम:8वीं की बोर्ड परीक्षा में 76.09% छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं. शासकीय विद्यालयों के 76.38% बच्चे पास हुए जबकि प्राइवेट स्कूल के 75.78% बच्चे पास हुए हैं. मदरसे में 44.66% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. पांचवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 84.32% बालिकाएं पास हुई हैं. जबकि बालकों का प्रतिशत 80.34 रहा. वहीं, आठवीं की परीक्षा में बालिकाओं का प्रतिशत 78.86% रहा, जबकि बालकों का 73.46 प्रतिशत रहा.