मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12वीं की विशेष परीक्षाएं 17 अगस्त से होगी शुरू, 251 छात्र होंगे शामिल - 12th special examinations

एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षाएं 17 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही है. ये परीक्षाएं उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो कोरोना संक्रमित थे, या फिर कोविड 19 के चलते परीक्षाएं नहीं दे पाए थे. इस परीक्षा में 251 छात्र शामिल होंगे.

Mp board
एमपी बोर्ड

By

Published : Aug 8, 2020, 4:05 AM IST

भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षाएं 17 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही है. ये परीक्षाएं उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो कोरोना संक्रमित थे, या फिर कोविड 19 के चलते परीक्षाएं नहीं दे पाए थे. उन छात्रों के लिए एमपी बोर्ड ने विशेष परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है. इस परीक्षा में 251 छात्र शामिल होंगे. जबकि परीक्षा केंद्र जिले में छात्रों की संख्या के हिसाब से बनाए जाएंगे. भोपाल जिले में केवल 50 छात्र परीक्षा देंगे. जिसको देखते केवल एक परीक्षा केंद्र ही बनाया जाएगा.

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है बता दे कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं बीच में ही स्थगित करनी पड़ गई थी. बाद में सरकार ने 10वीं को जनरल प्रमोशन दे दिया. जबकि 12वीं की बची हुई शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 तक तक हुई थी, जिसके नतीजे भी आ चुके हैं. 12वीं की शेष परीक्षाओं में भी जो विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाए हैं, उन परीक्षार्थियों के लिए अब 17 अगस्त से विशेष परीक्षाएं आयोजित की जा रही है जो 21 अगस्त तक चलेगी. इन परीक्षाओं में प्रदेश भर में कुल 251 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं, जबकि भोपाल जिले में केवल 50 छात्र परीक्षा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details