मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट आज, अबकी बार 100% छात्र पास! ऐसे जानें परिणाम - 10वीं का रिजल्ट घोषित

एमपीबीएसई (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) 2021 का 10वीं का रिजल्ट आज शाम चार बजे घोषित करेगा. एमपी बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम 14 जुलाई 2021 की शाम 4 बजे mpbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा.

concept
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Jul 13, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 11:36 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एमपीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 2021 की तारीख घोषित कर दी है. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम आज शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

इस साल लगभग 11 लाख छात्रों ने कक्षा हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, देश भर में COVID19 के बढ़ने के कारण राज्य में बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बाद में मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की गई. मूल्यांकन मानदंड के अनुसार 10वीं का परिणाम तैयार करने के लिए शैक्षणिक वर्ष के दौरान आयोजित अर्ध-वार्षिक, प्री-बोर्ड, परीक्षा, इकाई परीक्षण और आंतरिक मूल्यांकन में छात्रों के प्रदर्शन पर विचार किया गया है.

MP Board Class 12 Results : तय हुआ फॉर्मूला, अब कोई छात्र नहीं होगा फेल

प्री-बोर्ड को 50 फीसदी वेटेज मिलेगा, यूनिट टेस्ट को 30 फीसदी और इंटरनल असेसमेंट को 20 फीसदी वेटेज मिलेगा. साथ ही बोर्ड के नतीजों में स्कूलों के पिछले तीन साल के प्रदर्शन पर भी विचार किया गया है. यदि कोई उम्मीदवार न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत हासिल करने में असमर्थ है तो उसे अनुग्रह अंक दिए जाएंगे और उन्हें अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा.

नई प्रणाली के तहत 10वीं के नियमित छात्रों के लिए अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड व यूनिट टेस्ट के अलावा आंतरिक मूल्यांकन के अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है. इन परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को 33 फीसदी अंक देकर पास किया जाएगा, जबकि निजी छात्रों को भी 33 प्रतिशत अंक देकर पास किया जाएगा.

जानकारों की मानें तो पहले कभी भी हाई स्कूल का परिणाम 70 फीसदी से अधिक नहीं आया है. पहली बार ऐसा होगा, जब 10वीं के सभी छात्र पास होंगे. पिछले साल राज्य स्तरीय मेरिट सूची में टॉप 10 स्थानों पर 360 छात्रों ने जगह बनाई थी. जिसमें भोपाल के 17 छात्र शामिल थे. तब परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल हुए थे.

Last Updated : Jul 14, 2021, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details