भोपाल। इंतेजार की घड़ी खत्म हो गई है. 10वीं और 12वीं की MP Board परीक्षाओं का परिणाम आज गुरुवार को जारी कर दिया गया है. दोपहर 12:30 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की. छात्र mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से MPBSE App डाउनलोड कर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल 18 लाख 22 हजार छात्र शामिल हुए हैं. इनमें से दसवीं में 9 लाख 65 हजार और 12वीं में 8 लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.
मृदुल हरिशंकर पाल को 500 में से 494:दसवीं में छात्राओं ने बाजी मारी है. मृदुल हरिशंकर पाल ने टॉप करते हुए 500 में से 494 अंक किए हासिल. नारायण शर्मा ने 500 में से 488 अंक मिले. वहीं 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा इस बार अच्छा नहीं रहा. 12वीं क्लास में 488 नंबर के साथ मैथ्स सब्जेक्ट से नारायण शर्मा ने टॉप किया है. 254 कुल छात्र मेरिट में आये हैं.
सरकारी स्कूलों का दबदबा: 10वीं की परीक्षा में 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 17.11 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.27 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 रहा. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 61.77 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 66.06 प्रतिशत रहा है. कक्षा 10वीं की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में राजगढ़ जिले के ब्यावरा से दो बच्चों को स्थान मिला है.
रीवा के छात्रों का जलवा: MP बोर्ड की कक्षा 10 की टॉप टेन की सूची में रीवा जिले के पांच छात्रों का नाम शामिल है. चाकघाट के सेंट मैरी विद्यालय के दिव्यांश द्विवेदी ने प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है. दिव्यांश को 500 में 489 नंबर मिले हैं. वहीं 12वीं में रीवा की बेटी सानवी सिंह ने वाणिज्य संकाय से प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. सानवी को 500 में 481 नंबर मिले हैं. इसके अलावा गौरव त्रिपाठी सातवें नंबर पर रहे हैं. गौरव त्रिपाठी ने जीव विज्ञान संकाय में 479 नंबर हासिल किए हैं. वहीं कला समूह से नम्रता तिवारी ने प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. नम्रता तिवारी को 480 नंबर मिले हैं मिले हैं.