मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Board 12th Result: भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल के छात्रों ने मनाई खुशी - एमपी बोर्ड 12वी का रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल के छात्र आदर्श ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए. इसके अलावा मॉडल स्कूल के कई छात्रों ने 98 और 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

MP Board 12th Result
भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल के छात्रों ने मनाई खुशी

By

Published : Jul 29, 2021, 8:39 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है. इस स्कूल में भोपाल के मॉडल स्कूल के छात्र आदर्श पटेल ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए है. इसके अलावा मॉडल स्कूल के ही कई बच्चों ने 98 और 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं ने स्कूल पहुंचकर टीचर्स का आशीर्वाद लिया.

भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल के छात्रों ने मनाई खुशी

मॉडल स्कूल के आदर्श को मिले सबसे ज्यादा नंबर

मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गुरुवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. वैसे तो मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल के छात्र आदर्श पटेल का रिजल्ट सांकेतिक रूप से स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषित किया. रिजल्ट जारी होने के बाद कई छात्र-छात्राएं अपने स्कूल पहुंचे और खुशी मनाई.

MP Board 12th Result: 12वीं के नतीजे देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

स्कूल में किया गया छात्रों का स्वागत

भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल में प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं पर फूल बरसाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर टॉप करने की और पास होने की खुशी मनाई. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छात्र-छात्राओं ने बताया कि लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान भी टीचर्स ने उनकी काफी मदद की. जिसके कारण वो परीक्षा में इतने अच्छे अंक ला पाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details