भोपाल। मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्र सौरभ साहू का रिजल्ट जारी किया. सौरभ साहू को 500 में से 480 अंक मिले हैं. पहली बार मध्य प्रदेश में 10वीं क्लास का रिजल्ट 100% रहा है. इस बार 10 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 3 लाख 56 हजार 582 छात्र फर्स्ट डिवीजन, 3 लाख 97 हजार 762 छात्र सेकेंड डिवीजन और 15 हजार 871 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं.
नाखुश छात्र फिर से दे सकेंगे परीक्षा
स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि जो बच्चे रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वे 1 से 25 सितंबर के बीच होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में हर बच्चे को बैठना अनिवार्य नहीं होगा. जो बच्चे अपने रिजल्ट से खुश नहीं है, वे इस परीक्षा में बैठकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं. इस साल 10वीं का रिजल्ट 100% रहा है. इससे पहले साल 2020 में 10वीं का रिजल्ट 62.84 प्रतिशत, 2019 में 61.32%, 2018 में 66 % रिजल्ट रहा था.
MP Board 10th Result, यहां देखें परिणाम
परीक्षा नहीं देने वाले छात्र भी हुए पास
इस साल कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी. जिसके चलते सरकार ने रिजल्ट बनाने के लिए नया फॉर्मूला तैयार किया था. इस फॉर्मूले के तहत अर्धवार्षिक, प्री-बोर्ड, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था. इन परीक्षाओं में उपस्थित ना रहने वाले स्टूडेंट्स को भी 33 प्रतिशत अंक देकर पास किया गया. वहीं, प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी 33 प्रतिशत अंक देकर पास किया गया.
छात्र इन लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं अपना रिजल्ट