मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को, यहां चेक कर सकते हैं अपना परिणाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड (MP Board) परीक्षाओं का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा. दोपहर 1 बजे दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में लगभग 18 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. (MP Board 10th and 12th Result) (MP Board Result on 29th April) (Where You can check your result)

MP Board 10th and 12th Result
एमपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट

By

Published : Apr 27, 2022, 5:51 PM IST

भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले छात्रों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. उनका रिजल्ट 29 अप्रैल को बोर्ड द्वारा घोषित किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे यह रिजल्ट घोषित किया जाएगा.10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा.

दो साल परीक्षाएं ऑफलाइन हुईं :दरअसल कोरोना चलते अभी तक यह परीक्षाएं ऑनलाइन ही हो रही थीं, लेकिन इस साल इन परीक्षाओं को ऑफलाइन किया गया था. मंडल ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. एमपी बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थीं और 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 12 की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च, 2022 तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 10 व 12 दोनों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी.

ओबीसी आरक्षण: अब 22 जून को होगी अगली सुनवाई, हाईकोर्ट में ओबीसी का मात्रात्मक डाटा पेश नहीं कर पाई सरकार

18 लाख स्टूडेंट शामिल हुए :इस बार इन परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. रिजल्ट जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं mpbse.nic.in पर भी सभी अपडेट उपलब्ध कराए जाएंगे. इस बार 10वीं व12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. पिछले दो साल से टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जा रही थी. कोरोना के चलते स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए पास किया गया था. (MP Board 10th and 12th Result) (MP Board Result on 29th April) (Where You can check your result)

ABOUT THE AUTHOR

...view details