भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले छात्रों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. उनका रिजल्ट 29 अप्रैल को बोर्ड द्वारा घोषित किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे यह रिजल्ट घोषित किया जाएगा.10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा.
दो साल परीक्षाएं ऑफलाइन हुईं :दरअसल कोरोना चलते अभी तक यह परीक्षाएं ऑनलाइन ही हो रही थीं, लेकिन इस साल इन परीक्षाओं को ऑफलाइन किया गया था. मंडल ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. एमपी बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थीं और 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 12 की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च, 2022 तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 10 व 12 दोनों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी.