MP में 10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, 25 मई को घोषित होगा परिणाम, इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. माध्यमिक शिक्षा मंडल 25 मई को रिजल्ट घोषित कर सकता है. कॉपियों के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट बनने की तैयारी शुरू हो गई है.
जल्द घोषित होगा रिजल्ट
By
Published : May 9, 2023, 6:15 PM IST
|
Updated : May 9, 2023, 6:39 PM IST
जल्द आएगा छात्रों का रिजल्ट
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली है. कॉपियों के मूल्यांकन के बाद अब रिजल्ट बनने का काम शुरू हो गया है. मंडल के अधिकारियों का भी कहना है कि 25 मई के पहले रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. माध्यमिक शिक्षा मंडल अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट कैसा भी हो बच्चों का अपना मनोबल कम नहीं करना है. अगर कोई छात्र फेल हो भी जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्रों के पास रिजल्ट के तुरंत बाद 'रुक जाना नहीं योजना' के माध्यम से अपना भविष्य बचाने के लिए एक और मौका रहेगा.
25 मई को रिजल्ट हो सकता है घोषित: माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और 25 मई के पहले रिजल्ट घोषित हो जाएगा. मंडल में इसके लिए अंतिम तैयारियां की जा रही है. रिजल्ट बनने का काम भी शुरू हो चुका है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय का कहना है कि कॉपियों के मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया हो गई है. रिजल्ट बनने के काम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि 25 मई के पहले रिजल्ट घोषित हो सकता है, क्योंकि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी यही उम्मीद जता चुके हैं कि 25 मई के पहले रिजल्ट घोषित किया जाना है. ऐसे में मंडल भी अपनी ओर से उन तारीखों के पहले रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है.
एमपी बोर्ड का रिजल्ट
यहां देख सकते हैं रिजल्ट: माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस वेबसाइट पर बच्चे रिजल्ट देख सकेंगे www.mpbse.nic.in, mpresult.nic.in पर जाकर लॉगिन कर बच्चे रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा अन्य वेबसाइट, वहीं Etv भारत के माध्यम से भी बोर्ड परीक्षाओं के बच्चे अपने परीक्षा परिणाम को देख सकेंगे.
घबराना नहीं, रुक जाना बचाएगा भविष्य:बता दें माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के बाद सबको इंतजार रिजल्ट का होता है. ऐसे में यह रिजल्ट कब आएगा. इसको लेकर छात्रों के साथ ही अभिभावकों में भी उत्सुकता बनी हुई है, क्योंकि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में अधिकतर पेपर लीक होने के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से रिजल्ट पर क्या असर पड़ेगा और आखिर यह रिजल्ट कैसा होगा. इसको लेकर हर कोई यह जानने का इच्छुक है. ऐसे में अभिभावकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है और बच्चे अपने रिजल्ट को लेकर संकोच की स्थिति में है. इधर मंडल के अधिकारियों का कहना है कि जिन बच्चों का रिजल्ट बेहतर नहीं आता है, या वह फेल हो जाते हैं तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रिजल्ट के तुरंत बाद ही उनके पास 'रुक जाना नहीं योजना' के माध्यम से अपना भविष्य बचाने के लिए एक और मौका रहेगा. राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाकर फेल होने वाले छात्र अपने फॉर्म भर सकते हैं. यहां वेबसाइट पर रिजल्ट के बाद एग्जाम और फॉर्म आदि को लेकर जानकारी उपलब्ध रहेगी.
एक साथ घोषित होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट:माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस बार भी एक साथ घोषित करने की तैयारी है. जिस तरह पिछले सालों में एक ही दिन दोनों बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया गया था. इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित होगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में दसवीं और 12वीं में कुल 18 लाख 22000 छात्र शामिल हुए हैं. इनमें से दसवीं में 9,65000 और 12वीं में 8,57000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.