भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा इस बार दो महीने की देरी से होगी. बोर्ड परीक्षा अप्रैल के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी, जो मई तक चलेगी. साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन भी हो सकती है. यह निर्णय मंडल की साधारण सभा की बैठक में सोमवार को लिया गया है.मीटिंग में बोर्ड के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया सचिव उमेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. यह साधारण सभा की पहली बैठक हुई है. जिसमें मंडल की परीक्षा वित्त संबंधी अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए.
इस बार से सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी
सत्र 2020-21 से बोर्ड परीक्षा देने वाले दसवीं व बारहवीं के छात्रों के लिए बोर्ड ने कई बदलाव किए हैं. इस सत्र से सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी, बल्कि दो मुख्य परीक्षा ली जाएगी. श्रेणी सुधार के लिए स्टूडेंट को अगले साल का इंतजार नहीं करना होगा. वह दोबारा होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकता है. यानी कोई स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में फेल हो गया तो 3 माह बाद वह दोबारा परीक्षा दे सकता है.