भोपाल। मध्यप्रदेश में आज किसानों के मुद्दे पर बीजेपी जहां एक ओर कमलनाथ सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतरेगी, तो वहीं कांग्रेस भी केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते नजर आएंगे.
बीजेपी का आरोप है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए दस महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है, लेकिन अभी तक कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है. इतना ही नहीं बीजेपी का कहना है कि भारी बारिश की वजह से किसानों की फसल चौपट हो चुकी है. प्रदेश के किसान परेशान हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से किसानों को राहत राशि नहीं बांटी गई.