मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Politics: BJP के 'शोले' क्यों भड़का रहे हैं दिग्विजय सिंह, एक तीर से कैसे साधे कई निशाने - बीजेपी में सीएम पद के 7 दावेदार

कुश्ती की तरह राजनीति में भी खिलाड़ी वही है जो जिस दांव से मात खाए फिर उसी से मात देने की तैयारी करे. 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश की राजनीति में वही दांव खेल रहे हैं, जो बीजेपी कांग्रेस पर आज़माती रही है. बीजेपी आरोप लगाती रही है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में सीएम पद के लिए एक अनार सौ बीमार के हालात हैं. दिग्विजय सिंह ने वही तीर अब बीजेपी की ओर छोड़ा है.

MP BJP upset Digvijay Singh statement
BJP के 'शोले' क्यों भड़का रहे हैं दिग्विजय सिंह

By

Published : Apr 13, 2023, 5:00 PM IST

भोपाल।हारी हुई सीटों का दौरा कर रहे दिग्विजय सिंह चुनाव से पहले अपने सियासी दांवों से कांग्रेस की जीत की ज़मीन तैयार कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह अब बीजेपी के दांव उसी पर आजमा रहे हैं. दिग्विजय ने बीजेपी में सीएम पद के लिए एक कुर्सी और सात उम्मीदवार का जो बयान दिया है. वो वाकई एक तीर से कई निशाने वाला है. दिग्विजय ऐसा कहकर बड़ी खूबी से बीजेपी की गुटबाज़ी को भी हवा दे गए हैं.

दिग्विजय के बयानों से कार्यकर्ता जोश में:ग्वालियर-चंबल के बाद बुंदेलखंड के दौरे पर निकले दिग्विजय सिंह जो बयान दे रहे हैं, वे केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओ का मनोबल नहीं बढ़ा रहे बल्कि कुशल सैनिक की तरह सियासी मोर्चे पर तैनात दूसरे दल का मनोबल तोड़ भी रहे हैं. दिग्विजय सिंह का कमलनाथ को सीएम उम्मीदवार को लेकर तीसरा बयान है, जो लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ये हौसला दे रहा कि अबकी बार कमलनाथ सरकार आएगी.

ये नेता बीजेपी में सीएम पद के दावेदार :कांग्रेस का मुकाबला उस पार्टी से है जो पांचवीं पारी की तैयारी कर रही है. लिहाजा दिग्विजय सिंह बड़ी खूबी से उनका भी आत्मबल तोड़ रहे हैं. और कमज़ोर नब्ज़ पर हाथ रख रहे हैं. ये ज़ख्म कुरेदने जैसा ही है. बता दें कि बीजेपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद गोपाल भार्गव से लेकर नरोत्तम मिश्रा, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और भूपेन्द्र सिंह जैसे नेता सीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं. इस प्रकार दिग्विजय सिंह ने बड़ी खूबी से बीजेपी खेमे में सन्नाटा पैदा कर दिया है. बीजेपी संगठन में जो सन्नाटा है, उसके भीतर की आवाज़ों को आवाज़ दे गए है दिग्विजय. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की इस कतार को गिनाने के साथ ये भी कह दिया कि नवंबर-दिसंबर में सीएम तो कमलनाथ ही बनेंगे. ये एक तरह का कांग्रेस कार्यकर्ता पर साइकॉलोजिकल प्रयोग है. ऐसा ही माहौल कांग्रेस ने 2018 में भी बनाया था कि कांग्रेस वापसी कर रही है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पुरानी बीजेपी के ज़ख्म कुरेदते दिग्विजय :दिग्विजय नई और पुरानी बीजेपी की लकीर को भी नुमाया करते हैं. बड़ी खूबी से पुरानी बीजेपी के ज़ख्म बताते हैं. बुंदेलखंड वो इलाका है, जहां नई और पुरानी बीजेपी की दरारें सतह पर आ गई हैं. राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्विजय ने सुरखी में सतह पर आई दरारें भी गिनाईं और उसके जरिए सिंधिया खेमा और बीजेपी खेमे की गुटबाज़ी को भी हवा दी. जानकार बताते हैं कि कांग्रेस इस बार बीजेपी के ही दांव उस पर ही आज़माएगी. वहीं, बीजेपी मानती है कि दिग्विजय सिंह के बयान जैसे-जैसे परवान चढ़ेंगे वो बीजेपी को फायदा ही पहुंचाएगे. सबूत के तौर पर पिछले विधानसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की ये स्वीकारोक्ति भी है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो जब जनता के बीच जाते हैं तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं. वीडी शर्मा ने इसी का हवाला दिया है. उधर, ग़ृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को घेरते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह ही हैं, जिन्होंने पूरी कांग्रेस उधेड़ दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details