भोपाल।बीजेपी ने कांग्रेस के थीम सांग पर निशाना साधते हुए कहा है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई का गाना चुरा लिया है. दोनों में ही गीतों में चलो-चलो शब्द उपयोग किया गया है. कांग्रेस के थीम सांग को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम फिर दिखा है. चचा जान दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से इतना प्रेम है कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का थीम सांग चलो-चलो भी उन्होंने पाकिस्तान से ले लिया.
चलो-चलो में निपटी कांग्रेस :नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि चलो-चलो में पहले 28 विधायक चले गए. फिर सरकार चली गई. इसके बाद कांग्रेस की साख चली गई और अब जनता प्रदेश से कांग्रेस को चलता कर देगी. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम कई बार दिख चुका है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी कांग्रेस के थीम सांग को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और इसे पाकिस्तान की इमरान खान की पीटीआई के थीम सांग पर आधारित बताया है. आशीष ने लिखा कि जो आतंकवादियों को "जी" लगाते हों, तारीफ के कसीदे पढ़ते हों, जिनका जिन्ना प्रेम छलकता हो, उनसे और उम्मीद भी क्या ही की जा सकती है.