भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी को चिरायु अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर दोनों को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बेहतर स्वास्थ्य होने के चलते डॉक्टर की सलाह पर दोनों को डिस्चार्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश में लगातार नेता कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. हर्ष यादव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां, मंत्री अरविंद भदौरिया, मंत्री तुलसी सिलावट, रामखेलावन पटेल, रामकिशोर कावरे, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह, बीजेपी विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, बीजेपी विधायक राकेश गिरि, बीजेपी विधायक नीना वर्मा, नीना वर्मा के पति विक्रम वर्मा, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुहास भगत और आषुतोष तिवारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.