मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा अस्पताल से डिस्चार्ज - BJP Divisional Organization Minister Ashutosh Tiwari

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को चिरायु अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया था.

MP BJP President VD Sharma
MP बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Aug 7, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 1:38 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी को चिरायु अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर दोनों को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बेहतर स्वास्थ्य होने के चलते डॉक्टर की सलाह पर दोनों को डिस्चार्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश में लगातार नेता कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. हर्ष यादव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां, मंत्री अरविंद भदौरिया, मंत्री तुलसी सिलावट, रामखेलावन पटेल, रामकिशोर कावरे, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह, बीजेपी विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, बीजेपी विधायक राकेश गिरि, बीजेपी विधायक नीना वर्मा, नीना वर्मा के पति विक्रम वर्मा, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुहास भगत और आषुतोष तिवारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36,714 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 8700 से ज्यादा है.

पहले प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है. हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट अच्छा है. अब नए पॉजिटिव मरीजों की तुलना में ठीक होकर घर जा रहे मरीजों की संख्या अधिक है. प्रदेश में रिकवरी रेट 73.6% हो गया है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details