मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BJP:अब आशीष अग्रवाल नए मीडिया प्रभारी,लोकेंद्र पाराशर को प्रदेश मंत्री बनाया - ललिता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने संगठन को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत लोकेंद्र पाराशर की जगह अब आशीष अग्रवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है. लोकेंद्र पाराशर को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. माना जा रहा है कि अभी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Ashish Aggarwal new media in charge
अब आशीष अग्रवाल नए मीडिया प्रभारी

By

Published : Apr 29, 2023, 4:37 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में करीब 6 माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को देखते हुए बीजेपी सत्ता व संगठन में तालमेल पर जोर दे रही है. संगठन का प्रचार और सरकारी योजनाओं को जोरदार तरीके से प्रचारित करने के मकसद से बीजेपी ने मीडिया प्रभारी में बदलाव किया है. इसके साथ ही ललिता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ललिता यादव पूर्व विधायक हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर सभी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

नए मीडिया प्रभारी भी ग्वालियर से :नए मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ग्वालियर क्षेत्र से हैं. इसके पहले मीडिया प्रभारी रहे लोकेंद्र पाराशर भी ग्वालियर जिले से ही आते हैं. इस प्रकार देखा जाए तो बीजेपी मीडिया विभाग में दबदबा ग्वालियर क्षेत्र का दिख रहा है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले संगठन को मजबूत करने के लिए कई और बदलाव भी आने वाले दिनों में देखे जा सकते हैं. इसमें प्रवक्ताओं के साथ ही सह प्रवक्ताओं और सह मीडिया प्रभारी के दायित्व भी बदले जा सकते हैं और कुछ नए नामों को भी इसमें जोड़ा जा सकता है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

विधानसभा चुनाव लड़ने की चाहत :चर्चा यह है कि लोकेंद्र पाराशर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गईं ललिता यादव भी विधानसभा में टिकट पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं. 2018 में ललिता यादव छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा से चुनाव हार चुकी हैं. वह अब छतरपुर सीट से टिकट मांग रही हैं, क्योंकि ये उनका गृहनगर होने के साथ ही वे यहां से विधायक भी रह चुकी हैं. छतरपुर से वह नगरपालिका अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. लेकिन पाराशर व ललिता के टिकट में ये बाधा सामने आ सकती हैं कि वे संगठन में अहम पदों पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details