भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान पोस्टर से नदारद नजर आ रहे हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि पार्टी शिवराज को सीएम की घोषणा के पहले ही बैकफुट पर ले आई है, हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही साफ हो पाएगा. फिलहाल बात करें एमपी बीजेपी विधायक दल की बैठक की तो भाजपा कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है, लेकिन जो पोस्टर वहां लगा है उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं हैं.
बीजेपी विधायक दल की बैठक का पोस्टर:एमपी बीजेपी विधायक दल की बैठक के पोस्टर की बात करें तो एक तरह प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फोटो है, वहीं दूसरी ओर कोने में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का फोटो है. इसके अलावा पोस्टर पर एमपी का नक्शा और कमल का चिन्ह समेत "विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का संकल्प" लिखा हुआ है, लेकिन पूरे पोस्टर पर कहीं भी शिवराज या उनकी योजनाओं की झलकियां देखने को नहीं मिलीं.