भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि, बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का प्रस्ताव पास कर दिया गया. मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने की राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की घोषणा, बीजेपी नेताओं ने जताया आभार - Kailash Vijayvargiya
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज संसद में पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का ऐलान कर दिया है, जिस पर मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं ने खुशी जाहिर की और पीएम मोदी को आभार जताया है.
पीएम मोदी ने की राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की घोषणा
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व सीएम शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस फैसले के बाद पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. पीएम मोदी ने संसद में बताया कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार एक बड़ी योजना तैयार की है. राम मंदिर ट्रस्ट का गठन किया गया है, जिसका नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र रखा गया है. यह ट्रस्ट अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण से जुड़े फैसले लेने के लिए स्वतंत्र होगा.