भोपाल।सोशल मीडिया के जरिए सरकार की रीति-नीति और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए मंत्रियों को लगातार सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वैसे सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने और विभाग की गतिविधियों की जानकारी देने मंत्रियों के स्टॉफ में सोशल मीडिया टीम तक रखी गई है. (MP BJP leaders social media followers) वहीं कई मंत्री अपने स्तर पर भी इसे बढ़ा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी फेसबुक, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपस्थिति के मामले में कई मंत्रियों की स्थिति बेहद खराब है. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सभी मंत्रियों को कम से कम 5 लाख फॉलोअर्स का लक्ष्य दे चुके हैं.
social media पर कितनी सक्रिय बीजेपी, followers में टॉप पर शिवराज, मंत्री फिसड्डी - सीएम शिवराज के फॉलोअर्स
चुनावों में सोशल मीडिया का अहम रोल है. (mp bjp leaders social media followers) जिस नेता के जितने अधिक फॉलोअर्स उसे उतना ही पॉपुलर माना जाता है. भाजपा भी अपने नेताओं को सोशल मीडिया में फॉलोअर्स बढ़ाने की सलाह दे चुकी है. देखिए सीएम शिवराज को छोड़ उनके मंत्रियों के कितने फॉलोअर्स हैं.
ट्वीटर पर सक्रिय हैं नेता
ट्वीटर पर सक्रिय हैं नेता:शिवराज सरकार के कई मंत्री ट्वीटर पर सक्रियता बनाए हुए हैं, लेकिन फॉलोअर्स के मामले में सबसे टॉप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj followers on twitter) हैं. उनके ट्वीटर पर फॉलोअर्स की संख्या 8.8 मिलियन है. मंत्रियों में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा टॉप पर हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 647.3 के यानी करीब साढ़े छह लाख हैं.
Last Updated : Dec 29, 2022, 11:09 PM IST