भोपाल। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज सुबह दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उन्होंने सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर अंतिम सांस ली. सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार मंगलवार को हरिद्वार में होगा. सीएम योगी के पिता की मृत्यु पर बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा सादर श्रद्धांजलि,सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन के समाचार से दु:खी हूं, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. योगी आदित्यनाथ की कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करूंगा, जिन्होंने सूचना के बाद भी #COVID19 की मीटिंग पूरी की.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान व परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें व शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें.
बता दें आनंद बिष्ट काफी समय से बीमार चल रहे थे, गेस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.