भोपाल।कौन से नेता दक्षिण में बनेंगे बीजेपी का उत्तर. पांच राज्यों के चुनाव की वजह से इस बार नेताओं के इम्तेहान के दिन खत्म होने के नाम नहीं ले रहे. पिछले छह महीने से अपने क्षेत्र में जुटे बीजेपी के कद्दावर मंत्री और विधायक अपने चुनाव से फ्री होते ही अब तेलंगाना जाएंगे. जिन मंत्रियो को तेलंगाना प्रचार के लिए भेजा जा रहा है, उनमें सांसद केपी यादव के अलावा मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल अरविंद भदौरिया राजेन्द्र शुक्ल, विश्वास सारंग और मोहन यादव का नाम बताया जा रहा है.
हिंदुत्व की राजनीति करने वाले नेता ज्यादा :खास बात ये है कि इनमें आरएसएस की पृष्ठभूमि और हिंदुत्व की राजनीति की करते रहे नेताओं को तरजीह दी गई है. इन विधायकों और नेताओं की भी ड्यूटी मंत्रियों के अलावा जिन नेताओं को तेलंगाना प्रचार की कमान संभालने भेजा जा रहा है, उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर, जीतू जिराती आईडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रामेश्वर शर्मा, जगेन्द्र सिंह पटेल के नाम प्रमुख रूप से हैं. एमपी के इन नेताओं को इस मकसद से तेलंगाना भेजा जा रहा है कि वे वहां पर बीजेपी के सत्ता में आने की उपलब्धियां वोटर को गिनाएं. बताएंगे कि बीजेपी की सरकार होने से आम आदमी की जिंदगी में किस तरह से बदलाव आता है.