भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा जन आर्शीवाद यात्रा में खुद को ना बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जताई है. अब उन्होंने कहा है "निमंत्रण मिलने या नहीं मिलने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. अब मुझे निमंत्रण दिया भी गया तो मैं कहीं नहीं जाउंगी. ना प्रारंभ में और ना 25 सितंबर के समापन समारोह में. जिनके खून पसीने से पार्टी खड़ी है, मैं उनमें से हूं. मैं कभी पार्टी का नुकसान नहीं करूंगी."
ट्वीट कर विस्तार से किया दर्द का जिक्र :उमा भारती ने जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर अपने ट्वीट में विस्तार से कहा. एक तरीके से पहले इस मामले में जताई गई नाराजगी को लेकर ही अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. उमा भारती ने कहा "मुझे जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण नहीं मिला, ये सच्चाई है. मैंने ऐसा कहा भी. सीएम शिवराज जहां कहेंगे वह वहां प्रचार के लिए जाएंगी. शिवराज के लिए मेरे मन में सम्मान है. मैं उनका मान रखते हुए उनकी बात मानकर चुनाव प्रचार कर सकती हूं." उमाभारती ने कहा कि उनका ये बयान किसी आक्रोश से नहीं निकला.