भोपाल।मध्य प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने संगठनात्मक काम शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ कांग्रेस की ओर से उपचुनाव को लेकर कुछ खास तैयारी दिखाई नहीं दे रही है तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता उपचुनाव को लेकर लगातार सक्रिय हैं. राजधानी स्थित बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है और उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.
बीजेपी कार्यालय में देर शाम मीडिया मॉनिटरिंग कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर उपचुनाव के लिए गठित चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की गई है. बैठक की अध्यक्षता संयोजक भूपेंद्र सिंह ने की है. बैठक में चुनाव की दृष्टि से अनेक विषयों पर व्यापक चर्चा भी वरिष्ठ नेताओं के साथ की गई है.
चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, उनके प्रत्येक बूथ पर समितियों के पुनर्गठन का कार्य तेजी से संपन्न किया जाएगा. इसके बाद बूथ सम्मेलन, सेक्टर सम्मेलन, मंडल सम्मेलन और तत्पश्चात विधानसभा सम्मेलनों के कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे. प्रबंध समिति ने कमलनाथ सरकार की विफलताओं, जनता के साथ किए गए धोखे और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले को पूरी ताकत के साथ उठाने का निर्णय लिया है.
चुनाव प्रचार में कमलनाथ सरकार की विफलताओं को सामने लाने की बात हुई