भोपाल।मध्यप्रदेश बीजेपी डिजिटल रथ के माध्यम से हर विधानसभा सीट के गांवों, कस्बों, गली-मोहल्ले में डबल इंजन की सरकार के लिए लोगों को प्रेरित करेगी. डिजिटल रथ के द्वारा प्रदेश में विकास, गरीब कल्याण, जनहित हितैषी कार्यों को जनता को बताया जाएगा. आगामी 5 वर्षों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी जाएगी. इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हर दिन 10 रथ सभाएं होंगी. प्रदेश भर में प्रतिदिन लगभग 2300 रथ सभाओं के जरिए बीजेपी जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियां बताएगी. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश में करीब 50 हजार रथ सभाएं आयोजित की जाएंगी.
मोदी के मन में एमपी :बीजेपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश को 1,17879.26 करोड की सौगातें दी हैं, जिससे विकास को रफ्तार मिली है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की जनता से प्रेम करते हैं. इसीलिए ये कहा जाने लगा है कि ‘मोदी के मन में है एमपी’. यही वजह है कि प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के 9 वर्षों में 35 बार मध्यप्रदेश आए. मोदी जी मध्यप्रदेश की जनता को कितना चाहते हैं, प्रदेश की कितनी चिंता करते हैं, इसका सबसे ताजा उदाहरण वो पत्र है, जो उन्होंने प्रदेश की साढ़े नौ करोड़ जनता के नाम लिखा है. PM Modi emotional letter
मोदी की चिट्ठी, दिल को छूने वाली :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पीएम मोदी ने दिल को छू लेने वाली इस चिट्ठी में प्रदेश के विकास की तारीफ की है. प्रदेश की जनता के साथ पीएम मोदी का यह अटूट रिश्ता विश्वास का है. एक दूसरे के सम्मान का है. मोदी का पत्र प्रदेश की जनता का उत्साह बढ़ा रहा और उसे ये विश्वास दिला रहा है कि आने वाले समय में भी भाजपा की सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखेगी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह केवल 7 बार प्रधानमंत्री रहते हुए प्रदेश के दौरे पर आए थे. उन्होंने अपने 10 सालों में केवल 14,000 करोड़ मध्यप्रदेश को दिए थे, लेकिन यह राशि प्रदेश को विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ाने के लिए पर्याप्त नहीं थी. पीएम मोदी के आने के बाद मध्यप्रदेश बीमारू से विकसित राज्य बना. PM Modi emotional letter