मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BJP Congress Video War: बीजेपी ने वीडियो से खोदी कांग्रेस की जड़ें, कांग्रेस भी नहीं पीछे...दो VIDEO चर्चा में - mp news

एमपी में साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. बीजेपी और कांग्रेस लोगों को रिझाने में लगी हैं. बीजेपी ने एक वीडियो से कांग्रेस की जड़ें खोदने की कोशिश की, तो कांग्रेस ने एक बुंदेली गीत के जरिए शिवराज सरकार के 18 वर्षों के कार्यकाल की कमियां गिना डाली.

MP BJP Congress Video War
बीजेपी कांग्रेस में वीडियो वार

By

Published : Jul 17, 2023, 10:37 PM IST

भोपाल।एमपीविधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार विकास पर्व के जरिए अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटी है. BJP सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दिग्विजय सिंह शासनकाल की लोगों को याद दिला रही है. बीजेपी ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है. इसमें प्रदेश की खराब सड़कों, लगातार जाने वाली बिजली, बिगड़ी कानून व्यवस्था, चंबल में डकैतों के आतंक जैसे कई मुद्दों को उठाया गया है, हालांकि इस मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस द्वारा जारी बुंदेली गीत भी सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर भी चल रही चुनावी जंग:बीजेपी जहां लोगों के बीच पहुंचकर सरकार की खूबियां और कांग्रेस की कमियां गिना रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी नए-नए वीडियो के जरिए कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीजेपी का ताजा वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो 90 के दशक की यादों को ताजा करता है और इसके जरिए तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार के दौर की कमियों को गिनाता है. हालांकि वीडियो वार में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस द्वारा हाल में जारी किया गया बुंदेलखंडी अंदाज का वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसमें कांग्रेस ने शिवराज सरकार के 18 सालों की कमियों को पेश किया है.

Also Read: राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें

आधुनिक शिक्षा पर देंगे जोर: विकास पर्व पर सीएम शिवराज सिंह चौहान शाजापुर और राजगढ़ के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने विकास पर्व की शुरूआत धार और बड़वानी से की थी. बड़वानी में रात्रि विश्राम के बाद सीएम गुलाना पहुंचे, जहां उन्होंने 24 करोड़ की लागत से बने प्रदेश के पहले 'सीएम राइज स्कूल' का लोकार्पण किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि" प्रदेश में ऐसे 300 सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं, आगे चलकर 9 हजार सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे. सीएम राइज स्कूल में आधुनिक शिक्षा मिलेगी. दिल्ली और मुंबई के टीचर्स भी यहां स्मार्ट क्लास में पढ़ाएंगे. 20 जुलाई को बेटे-बेटियों को लैपटॉप के 25 हजार रुपए दूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details