भोपाल।मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों की नजरे 3 दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती पर टिकी हैं. मतदान में विरोधी गड़बड़ी न करें, इसके लिए बीजेपी ने अपनी पुख्ता तैयारी शुरू कर दी हैं. मंगलवार को दिग्गजों के मंथन के बाद अब बीजेपी काउंटिंग टेबल के लिए एजेंटों की तैनाती में जुटी है. इधर कमलनाथ ने 26 नवंबर को कांग्रेस के सभी 230 उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया है, जिन्हें विशेष ट्रेनिग दी जाएगी.
कांग्रेस ने भी कसी कमर:वहीं, कांग्रेस भी मतगणना की जमावट में जुटी है. कांग्रेस ने भी काउंटिंग एजेंट्स के साथ सभी तरह की जिम्मेदारियां देनी शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों से कांग्रेस उम्मीदवारों को 26 नवंबर को राजधानी भोपाल बुलाया है. इसी दिन सभी प्रत्याशियों को मतगणना को लेकर विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. कांग्रेस ने अपने एजेंटो को विशेष तैयारी और ट्रेनिंग के भोपाल बुलाया है. जहां पर कमलनाथ और उनकी चुनावी टीम बीजेपी और उन अधिकारियों पर कैसे नजर रखे जो गड़बड़ कर सकते हैं. ऐसी स्थिति के लिए कांग्रेस को सतर्क रहने को कहा गया है.
पहले डाक मतपत्रों को गिना जाएगा:प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा. सबसे पहले डाक मतपत्रों को गिना जाएगा. इसमें सेवा मतदाता, चुनाव में ड्यूटी वाले कर्मचारी, 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांगों के मतपत्र गिने जाएंगे. इसके बाद EVM में दर्ज मतों की काउंटिंग शुरू होगी. जब तक डाक मतपत्रों की गिनती पूरी नहीं हो जाती है, तब तक ईवीएम के अंतिम चक्र की गिनती प्रारंभ नहीं की जाएगी.