भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली चोरी के आरोप में न्यायालय ने छह माह की सजा के साथ लगभग पौने दो लाख का अर्थदंड भी लगाया है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राजधानी के करोंद इलाके के व्हीकल सर्विस सेंटर के मालिक पीयूष कुमार गौतम को अनधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करने पर जिला न्यायालय ने 1 लाख 73 हजार 831 रुपए का सिविल दायित्व अधिरोपित करते हुए छह माह के सश्रम कारावास सहित अर्थ-दण्ड की सजा सुनाई है.(MP Bijli chori par saja) (Bhopal bijli chori imprisonment and fine)
बिजली चोरी करने पर सजा:बताया गया कि, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री संजय निहलानी के नेतृत्व में निरीक्षण दल ने 30 मई 2014 को मीटर बायपास कर करोंद चौराहा स्थित व्हीकल सर्विस सेंटर में बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 (एक) (ए) में प्रकरण दर्ज किया गया था. प्रकरण जिला न्यायालय विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम के समक्ष प्रस्तुत हुआ.