आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ का यूपी दौरा
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दोपहर लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एमपी की सीमा से लगी करीब 50 सीटों पर मध्यप्रदेश बीजेपी कांग्रेस के नेता प्रचार करेंगे.
2- यूपी : 1.6 लाख स्वंय सहायता समूह को 1,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, लगभग 80,000 स्वयं सहायता समूहों को 1.10 लाख रुपये की दर से सामुदायिक निवेश कोष प्राप्त होगा और 60,000 स्वयं सहायता समूहों को 15,000 रुपये रिवोल्विंग फंड के रूप में मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- MP Cold Wave 2021: ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकार्ड, शीतलहर का अलर्ट जारी, पचमढ़ी में माइनस में पारा
सर्द हवाओं से एमपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. (mp chilled winter severe cold wave alert 2021)मौसम विभाग ने सीवियर कोल्ड वेव यानि बहुत ज्यादा ठंड का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को खास ध्यान रखने की हिदायत दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.
2- MP अजब है...इस बार 'लॉटरी'निकाल कर चुन लिया सरपंच, विकास के लिए देने होंगे साढ़े 4 लाख रुपए
MP Panchayat Election 2022: सीहोर के एक गांव में सदियों की रंजिश मिटाने के लिए चार उम्मीदवारों में से एक की कन्या से पर्ची उठवाकर निर्विरोध सरपंच चुना गया. यही नहीं इस दौरान चुनावी खर्च का आकलन कर 4 लाख 20 हजार मंदिर विकास के लिए सरपंच को जमा करने होंगे. पढे़ं पूरी खबर.
3- राज्य सेवा के 29 अफसर होंगे प्रमोट, IAS, IPS पद पर पदोन्नति के लिए इसी हफ्ते जारी होंगे आदेश
राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों को (29 officers will promoted) प्रमोट किया जाएगा. इन अफसरों को आईएएस, आईपीएस (officers will promoted to ias and ips)अवार्ड करने के लिए आदेश इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे.पढ़ें पूरी खबर.
4- MP panchayat chunav 2022: तय तारीख पर होंगे पंचायत चुनाव, OBC आरक्षण वाली सीटों पर नोटिफिकेशन जारी करेगी सरकार
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. लेकिन जो OBC सीटों के लिए आरक्षण था फिलहाल उस पर रोक लगा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को OBC आरक्षण सीटों की प्रक्रिया पर रोक लगा दी. इसके बाद से ही आरोप प्रतयारोप का सिलसिला जारी हो गया है. (MP panchayat chunav 2022) पढ़ें पूरी खबर.
5- panchayat election 2021 सरपंच के लिए लगी लाखों की बोली, उन्हीं चुनावों में खर्च की सीमा तय नहीं
मध्यप्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Madhya Pradesh panchayat election 2021)में सरपंच पदों की नीलामी की खबरें भी आ रही हैं. हाल ही में अशोकनगर जिले में एक सरपंच पद की 44 लाख में नीलामी होने का मामला सामने आ चुका है. बावजूद इसके राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में होने वाले प्रचार, प्रसार के खर्च की कोई सीमा तय नहीं (no expenditure limit)की है. पढे़ं पूरी खबर.
6- Panama Papers leak Case: ऐश्वर्या राय बच्चन से ED ने पांच घंटे तक पूछताछ की