- भोपाल। पंचायत चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयोग में बैठक शुरू
- राज्य निर्वाचन आयुक्त वीपी सिंह की अध्यक्षता में हो रही बैठक
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुलाई गई है आयोग की बैठक
- राज्य चुनाव आयोग विधि विशेषज्ञों से करेगा चर्चा
- बैठक के बाद राज्य सरकार से अभिमत मांग सकता है आयोग
- OBC के लिए आरक्षित सभी सीटों पर चुनाव प्रक्रिया हुई है स्थगित
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयोग में बैठक शुरू
13:36 December 18
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयोग में बैठक शुरू
13:27 December 18
दतिया प्रीमियर लीग का शुभारंभ: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के चौके-छक्के देख खिलाड़ी भी रह गए हैरान
दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया प्रीमियर लीग का शुभारंभ किये. इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही लंबे समय बाद बल्लेबाजी पर भी हाथ आजमाए. दतिया प्रीमियर लीग का आयोजन IPL की तर्ज पर हो रहा है, जिसमें प्रदेश भर से टीमें शामिल हो रही हैं. बल्ला लेकर स्ट्राइकिंग छोर पर पहुंचे मिश्रा खेल के मैदान में भी मझे हुए खिलाड़ी जैसे नजर आए.
12:46 December 18
जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, केन बेतवा लिंक परियोजना की प्रगति की सीएम ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल और बिश्वेश्वर टुडू की मौजूदगी में बैठक हुई, जिसमें जलजीवन मिशन, केन बेतवा लिंक परियोजना और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की.
10:48 December 18
जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, केन बेतवा लिंक और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा करेंगे सीएम
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 11:30 बजे मंत्रालय में बैठक करेंगे, इस बैठक में केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल और बिश्वेश्वर टुडू मौजूद रहेंगे. बैठक में जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, केन बेतवा लिंक तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद दोपहर एक बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की बैठक करेंगे और शाम 4 बजे मंत्रालय में कोरोना के रोकथाम की समीक्षा करेंगे.
07:14 December 18
MP Panchayat Election: OBC के लिए रिजर्व सीटों पर चुनाव प्रक्रिया रोकी, जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण भी स्थगित
भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने ओबीसी के लिए रिजर्व जिला पंचायत सदस्य, जनपद, सरपंच व पंच के पदों के निर्वाचन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. शुक्रवार देर शाम पंचायत विभाग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण पद के लिए शनिवार को होने वाली आरक्षण प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में पंचायतों के निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के तहत ओबीसी के लिए आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. इस संबंध में कार्यवाही के लिए सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.