भोपाल।केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Union Minister Scindia) द्वारा बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद वहां से निकलने से कई प्रकार की चर्चाएं चल पड़ीं. कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए सभी मेंबर्स को पहुंचना था. सभी सदस्य समय पर पहुंच गए और सिंधिया भी समय पर पहुंचे. लेकिन कुछ ही देर बाद सिंधिया का बैठक छोड़कर चले गए. बताया गया कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया वायरल फीवर से पीड़ित हैं. इस कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इस बारे में सिंधिया का कहना है कि कोर ग्रुप के सदस्यों को बताकर ही वह मीटिंग छोड़कर जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2023 में कमल का फूल फिर मध्यप्रदेश में खिलेगा. हम साथ में बैठकर जीत का संकल्प लेंगे.
कैलाश विजयवर्गीय ने साधा राहुल गांधी पर निशाना :वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी द्वारा मध्य प्रदेश में संतों के साथ नर्मदा स्नान पर कहा कि दक्षिण से गोल टोपी पहन कर चले हैं. यहां आकर कुछ ना कुछ नाटक तो करेंगे ही. देश में राहुल गांधी की यात्रा कैसी भी रही हो पर मध्यप्रदेश में सुपर फ्लॉप रहेगी. कमलनाथ के मंदिर मस्जिद के रोजगार वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महाकाल लोक जाकर देखें, कितने लोगों को रोजगार मिल रहा है. कोर कमेटी की बैठक में राहुल गांधी की यात्रा की चर्चा के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यात्रा इतनी महत्वपूर्ण नहीं है कि उसकी कोर कमेटी में चर्चा की जाए.