भोपाल/ सीहोर।जैन तीर्थ सम्मेद शिखर के मुद्दे को लेकर जैन समाज सड़कों पर उतर आया है. मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान और दुकाने बंद रखीं और विरोध स्वरूप रैली भी निकाली. वहीं इनके समर्थन में समाज के साथ ही राजनीतिक व्यापारिक वर्ग भी शामिल हो गया है. जिसमें, शिवराज, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेता भी हैं. (Jain society landed on road for sammed shikhar)
राजनीतिक संगठन भी जैन समाज के साथ आएः जैन तीर्थ सम्मेद शिखर के स्थान को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा हुई है. जिसके विरोध में जैन समाज देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इनका कहना है कि वहां पर पर्यटन स्थल बनने से स्थान की पवित्रता और शुद्धता खत्म हो जाएगी. राजनीतिक संगठनों के साथ ही नेता और व्यापारी वर्ग भी जैन समाज के साथ आ गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमा भारती और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद ने जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर जैन समाज को समर्थन देने की घोषणा की है. (Political organizations also came with Jain samaj) (Establishments closed in protest)
जैन समाज को मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासनः पिछले तीन दिन में भोपाल में जैन समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमा भारती और डॉक्टर गोविंद सिंह से मिलकर उनके समक्ष अपनी भावनायें व्यक्त कीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेद शिखर की पवित्रता कायम रखने की बात स्वीकारते हुए कहा कि वे इस संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें समाज की भावनाओं से अवगत कराएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में कहा कि जैन समाज ने हमेशा दिया है, कभी कुछ मांगा नहीं है. आज भी समाज अपने संतों की तपस्या स्थली को सुरक्षित रखने की मांग कर रहा है तो केंद्र सरकार को इस संबंध में तत्काल निर्णय लेना चाहिए. उमा भारती ने भी एक वीडियो जारी कर जैन समाज और जैन संतों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस संबंध में वे केंद्रीय नेताओं से चर्चा करेंगीं. (Chief minister shivraj singh gave assurance to Jain community)