मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के भूमिपूजन पर कांग्रेस का सवाल, वीडी शर्मा की शासकीय सेवक पत्नि कैसे हुईं शामिल

कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष केके मिश्रा ने बीजेपी मुख्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं. दरअसल वीडी शर्मा की पत्नी स्तुति शर्मा सरकारी नौकरी में हैं. केके मिश्रा ने इस पर एतराज जताते हुए कहा कि स्तुति शर्मा कैसे राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हो गईं.

Congress question on BJP Bhoomipujan
बीजेपी के भूमिपूजन पर कांग्रेस का सवाल

By

Published : Mar 27, 2023, 8:43 PM IST

बीजेपी के भूमिपूजन पर कांग्रेस का सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश के नए बीजेपी मुख्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ उनकी पत्नि स्तुति शर्मा की मौजूदगी सियासी मुद्दा बन गया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस पर सवाल उठाया है और पूछा है कि आखिर वीडी शर्मा की पत्नि जो कि खुद शासकीय सेवा में हैं वे कैसे एक राजनीतिक दल के कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं.

बीजेपी के भूमि पूजन पर क्यों उठा बवाल:मध्यप्रदेश के हाईटेक बीजेपी मुख्यालय का भूमिपूजन कार्यक्रम भोपाल में हुआ था. भोपाल में बनने जा रहे सर्वसुविधा युक्त दस मंजिला बीजेपी मुख्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्निक शामिल हुए. इस कार्यक्रम के वीडियो भी सामने आए. इसके बाद ही कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई. कांग्रेस को एतराज ये था कि आखिर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नि जो खुद एक शासकीय सेवक हैं वो इस राजनीतिक कार्यक्रम में कैसे शामिल हो गईं.

सियासी दल के कार्यक्रम में शासकीय सेवक किसलिए:कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष केके मिश्रा ने इस पर एतराज़ जताया है. उन्होंने बाकायदा अपने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट से भूमिपूजन कार्यक्रम का वीडियो जारी किया है. वीडियो जारी करने के साथ उन्होंने ये सवाल उठाया है. केके मिश्रा ने कहा कि ''मैं राजनीति में पारिवारिक मुद्दों को नहीं छूता हूं. जबकि मेरा परिवार और पत्नि इस ओछी राजनीतिक हरकर का शिकार कई बार हुए हैं''. मिश्रा ने कहा कि ''आज मेरा ये सवाल उठाना लाजिमी है कि आखिर मध्यप्रदेश में बीजेपी मुख्यालय के भूमि पूजन में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नि स्तुति शर्मा जोकि स्वयं एक शासकीय सेवक हैं. किस तरह से इस कार्यक्रम का हिस्सा बन गईं''.

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

केके मिश्रा ने दी थी बधाई:हांलाकि इसके पहले कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस ट्वीट के मुद्दे पर स्तुति शर्मा की तारीफ की थी और कहा था कि जहां घृणा फैलाने की शिक्षा दी जाती हो वहां सत्य स्वीकार करना बड़ी बात है. भाभी जी आपके साहस को सलाम. असल में बीते साल स्तुति शर्मा ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ''उन्हें रात को दवाई की जरुरत थी, सभी दुकानें बंद हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि एक मुस्लिम की ही दवा की दुकान खुली थी, ड्राइवर के साथ वहां पहुंचकर उन्होंने उस दुकानदार से दवाई ली, जिसने उन्हें ये भी बताया कि इस दवा के डोज़ से नींद ज्यादा आती है, कम ड्राप दीजिएगा. स्तुति ने आगे लिखा दुकानदार बहुत केयरिंग था और वो मुस्लिम था''. बाद में बवाल खड़ा होने पर स्तुति शर्मा को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details