भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल देश का पहला शहर बन गया है, जहां उसने दो ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र जारी किया है. ऐसा करने वाला भोपाल पहला शहर और मध्य प्रदेश पहला प्रदेश बना है. इससे पहले तक देश में ट्रांसजेंडर को कभी भी ट्रांसजेंडर आईडी जारी नहीं की गई थी.
भोपाल की अंजना सिंह और जुबेर सैयद जूली को ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट और ट्रांसजेंडर पहचान पत्र मिला है. मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इन दोनों ट्रांसजेंडर ने आवेदन दिया था. इसके बाद पूरी पड़ताल की गई और उसके बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने यह प्रमाण पत्र जारी किया है.
ट्रांसजेंडर की आईडी नहीं होती थी
अब तक आधार कार्ड, वोटर आईडी समेत अन्य दस्तावेज होते थे, लेकिन अलग से ट्रांसजेंडर की आईडी नहीं होती थी. भोपाल में 167 ट्रांसजेंडर हैं जो वोटिंग लिस्ट में हैं इनकी संख्या और भी ज्यादा हो सकती है, जिन्हें या जारी किया गया है.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए प्रमाणपत्र और पहचान पत्र के वास्ते ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 25 नवंबर 2020 को एक राष्ट्रीय पोर्टल की शुरुआत की थी.