भोपाल। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह भी बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे. बागेश्वरधाम की लोकप्रियता इस वक्त बढ़ चढ़कर बोल रही है. लाखों भक्तों की भीड़ को देखकर कोई भी राजनेता अपनी रोटी सेंकने में पीछे नहीं रहना चाहता. इसी सिलसिले में महाशिवरात्रि के मौके पर हनुमान दरबार में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे थे.
कमलनाथ भी पहुंचे थे धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेनेः भक्तों की भीड़ और बाबा का लगातार बढ़ता क्रेज, भला इस मौके को राजनेता कैसे छोड़ सकते हैं. सबसे पहले कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे और इसके बाद वहीं के सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दरबार में माथा टेकने पहुंचे. अब ऐसे में भला शिवराज सिंह भला कैसे पीछे रह सकते हैं. आज महाशिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज भी बागेश्वरधाम बालाजी दरबार में माथा टेकने जा पहुंचे.
कमलनाथ के बाद वीडी शर्मा पहुंचेंगे बागेश्वर धाम, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से लेंगे आशीर्वाद
बागेश्वरधाम के जरिए वोट बैंक साधने की कोशिशः धर्म की आड़ में वोट बैंक को साधने में कोई भी पार्टी पीछे नहीं है. जब बात बीजेपी की हो, तो पार्टी कोई भी मौका नहीं गंवाती. इसका उदाहरण सामने है. वह राम मंदिर से सत्ता की कुर्सी तक पहुंचीं है. बीजेपी हार्ड हिंदुत्व कार्ड से लगातार सत्ता में काबिज है. इसी को देखते हुए कमलनाथ भी भक्तों की भीड़ को देखकर धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में जा पहुंचे हैं. उनके पीछे बिना देर किए सीएम शिवराज भी बागेश्वरधाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने पहुंच गए.
मुख्यमंत्री से गांव में मांगी 500 एकड़ जमीनःपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वरधाम ट्रस्ट के लिए 500 एकड़ जमीन की मांग लंबे समय से कर रहे हैं.आज मौका देखते ही बागेश्वरधाम के लिए कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री के सामने 500 एकड़ जमीन देने की मांग दोहरा दी. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को बताया कि यहां पर गढ़ा तहसील में 500 एकड़ जमीन सरकारी भी पड़ी है. जिसे धाम को दे दिया जाए. उनका तर्क है कि यहां पर लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और यह ट्रस्ट उन्हीं की सेवा के लिए बनाया जाएगा.
Bageshwar dham: संत समाज ने भी धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर जताई आपत्ति, कथा वाचक ने साईं बाबा पर की थी टिप्पणी
धीरेंद्र शास्त्री ने शिवराज के सामने दोहराई हिंदू राष्ट्र की मांगः आज महाशिवरात्रि के दिन बागेश्वरधाम में भी मुख्यमंत्री शिवराज के लिए बड़ा मंच बनाया गया. जिससे हजारों की भीड़ को सीएम शिवराज ने संबोधित किया. उन्होंने यहां 121 कन्या विवाह महोत्सव में बेटियों को आशीर्वाद दिया. उनके साथ धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद रहे. धीरेंद्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. धीरेंद्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री के सामने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई. मध्यप्रदेश में इस वक्त जमकर धार्मिक माहौल है.पर्चियां और पुड़िया देकर लोगों को भक्त बनाया जा रहा है.भक्त इन बाबाओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बड़े-बड़े दावे और बातें करने वाले के साथ बड़े-बड़े आयोजन भी कर रहे हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर जहां सीहोर में पंडित प्रदीप शास्त्री के रुद्राक्ष बांटो कार्यक्रम में एक महिला की मौत हो गई और कई लापता बताए जा रहे हैं. वहीं भोपाल-इंदौर हाईवे में जाम की स्थिति बनी रही. कई किलोमीटर जाम में कई घंटे लोग परेशान रहे. वहीं बागेश्वर धाम में रोज ट्रेन की जंजीर खीच दी जाती हैं. यहां से ज्यादातर चलने वाली ट्रेन की जंजीर लोग खींचते हैं.