मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिज्ब-उत-तहरीर के 5 सदस्यों को हैदराबाद से भोपाल लाई ATS, विदेशों से फंडिंग की जांच - हुत भोपाल के जिला न्यायालय में पेश

हैदराबाद से पकड़े गए कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के 5 सदस्यों को गुरुवार को भोपाल के जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इनके पास विदेशों से फंडिंग की जानकारी मिली है. इसकी गहराई से जांच की जा रही है.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : May 11, 2023, 1:38 PM IST

भोपाल। हुत यानि हिज्ब-उत-तहरीर के के 5 अन्य संदिग्धों को लेकर मध्यप्रदेश की एटीएस टीम भोपाल लेकर आई है. इन संदिग्धों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. इस बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इनके पास से कुछ विदेशी फोन नंबर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा उन लोगों को देश और विदेश से कहां-कहां से फंडिंग हो रही थी, इसकी भी जांच की जा रही है. इन लोगों द्वारा कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया, इसकी भी गहराई से जांच की जा रही है. गृह मंत्री ने बताया कि भोपाल में अभी कोई नई गिरफ्तारी नहीं की गई.

शांति का टापू बना रहेगा एमपी :गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी संगठन को सिर नहीं उठाने देंगे. इससे पूर्व भी सिमी और पीएफआई पर कठोर कार्रवाई की गई थी. यह मध्य प्रदेश है और यहां शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को यहां पनपने नहीं दिया जाएगा. द केरला फिल्म को नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री ही रहेगी. स्वयं मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी. इस आदेश को वापस लेने की जानकारी गलत है.यह भ्रम की स्थिति है, इससे किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस पर फिर तंज कसा :मध्य प्रदेश में कांग्रेस धर्म रक्षा यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस का पुजारी प्रकोष्ठ इंदौर से इसकी शुरुआत कर रहा है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब और इससे अच्छे दिन क्या चाहिए कि कांग्रेस के लोग भगवामय हो रहे हैं. कांग्रेस कार्यालय भगवा में हो रहा है. कांग्रेस कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. अब इसके पीछे क्या है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. यह बात अलग है कि ऐसा वह चुनाव के समय ही करते हैं. चुनाव के समय ही वह भगवान और भगवा को याद करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details