भोपाल। हुत यानि हिज्ब-उत-तहरीर के के 5 अन्य संदिग्धों को लेकर मध्यप्रदेश की एटीएस टीम भोपाल लेकर आई है. इन संदिग्धों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. इस बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इनके पास से कुछ विदेशी फोन नंबर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा उन लोगों को देश और विदेश से कहां-कहां से फंडिंग हो रही थी, इसकी भी जांच की जा रही है. इन लोगों द्वारा कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया, इसकी भी गहराई से जांच की जा रही है. गृह मंत्री ने बताया कि भोपाल में अभी कोई नई गिरफ्तारी नहीं की गई.
शांति का टापू बना रहेगा एमपी :गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी संगठन को सिर नहीं उठाने देंगे. इससे पूर्व भी सिमी और पीएफआई पर कठोर कार्रवाई की गई थी. यह मध्य प्रदेश है और यहां शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को यहां पनपने नहीं दिया जाएगा. द केरला फिल्म को नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री ही रहेगी. स्वयं मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी. इस आदेश को वापस लेने की जानकारी गलत है.यह भ्रम की स्थिति है, इससे किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है.