मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Naxalite Arrest: 82 लाख का इनामी नक्सली पत्नी सहित जबलपुर से गिरफ्तार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र से जुड़ा था नेटवर्क

जबलपुर एटीएस ने मध्य प्रदेश के मंडल क्षेत्र से एक बड़े नक्सली को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली थी कि मध्यप्रदेश में नक्सलियों का एक सीनियर कैडर एक्टिव हो गया है, उसके बाद यह कार्रवाई की गई.

82 lakh prize naxalite ashok reddy arrested
जबलपुर एटीएस ने पकड़ा इनामी नक्सली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 6:40 AM IST

भोपाल/जबलपुर।मध्य प्रदेश पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से जारी कि गई जानकारी के अनुसार, एटीएस ने जबलपुर में 62 वर्षीय नक्सली अशोक रेड्डी को उसकी नक्सली पत्नी रेमती के साथ पकड़ लिया है. प्रतिबंधित संगठन CPI (Maoist) की दंडकारण्य कमेटी के जोनल सदस्य अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव अपनी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई के साथ जबलपुर में इलाज करवाने के लिए आया था. यही मेट्रो अस्पताल के पास उसे जबलपुर एटीएस ने पकड़ लिया. हालांकि सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि यह जानकारी जबलपुर एटीएस को तेलंगाना एटीएस ने दी थी. अशोक रेड्डी मध्य प्रदेश के नक्सली इलाकों में दखल बड़ा रहा था.

जबलपुर एटीएस ने पकड़ा इनामी नक्सली

अशोक रेड्डी पर 82 लाख का इनाम:अशोक रेड्डी गोलकुंडा तेलंगाना का रहने वाला है. आरोपी अशोक रेड्डी पर तेलंगाना, छत्तीसगढ़ औक महाराष्ट्र में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, बलवा, पुलिस पर हमला, अपहरण, लूट, आगजनी सहित विस्फोटक अधिनियम, Arms Act एवं UA (P) Act से संबंधित 60 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं. CPI (Maoist) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य होने के कारण अशोक रेड्डी पर तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश को मिलाकर 82 लाख रूपये का ईनाम घोषित है.

प्रेस का काम करती थी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई:अशोक रेड्डी की पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई उम्र 43 साल की है और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की रहने वाली है. रैमति उर्फ कुमारी पोटाई उत्तर बस्तर क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रेस का काम करती है. वह माओवादी साहित्य, पर्चे, पम्‍पलेट, प्रेस विज्ञप्ति, बैनर, पोस्‍टर आदि को छपवाने का काम संभालती है.

Also Read:

नक्सली साहित्य सहित पिस्टल बरामद:आरोपियों के पास से एक पिस्टल मय कारतूस, तीन लाख रुपये से अधिक की नगद राशि एवं प्रतिबंधित संगठन CPI (Maoist) का साहित्य बरामद किया गया है. आरोपी अशोक रेड्डी का मुख्य कार्य क्षेत्र तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित रहा है. परन्तु मध्यप्रदेश राज्य में नक्‍सल कैडर एवं नेटवर्क को मजबूत करने के कार्य में उपरोक्त नक्सलियों के संलिप्त होने की पूर्ण संभावना है.

दोनों के खिलाफ केस दर्ज: दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भोपाल एटीएस थाने में धारा 419 भारतीय दंड विधान, धारा 20 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम एवं धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है. आरोपियों से जुड़े अन्य नेटवर्क एवं मॉड्यूल की जानकारी पता की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details