भोपाल।मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से होगा. 5 दिवसीय इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी. इसके साथ ही नगर पालिक विधि संशोधन, लोक सुरक्षा विधेयक सहित अन्य संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे. विधानसभा सचिवालय ने रविवार को सत्र बुलाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी. प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होगा. दिसंबर में 16वीं विधानसभा का गठन होगा.सदस्यों की शपथ के लिए सत्र बुलाया जाएगा, लेकिन इसमें अन्य कोई शासकीय कार्य नहीं होगा. फरवरी-मार्च 2023 में होने वाले बजट सत्र से विधिवत कार्य प्रारंभ होगा. इस बजट में विभाग ने 785 करोड़ रुपए सरकार से मांगे हैं. इसके अलावा 85 करोड़ रुपए निकाय अपनी ओर से खर्च करेंगे.
सड़कों के नवीनीकरण का काम:जनवरी से जून और फरवरी से अक्टूबर तक के बीच सड़कों का काम चलेगा. शहरी क्षेत्रों की 1100 किमी सड़कों के नवीनीकरण का काम जनवरी से जून 2023 के बीच किया जाएगा. फरवरी से अक्टूबर 2023 के बीच 628 किमी सड़कों के मजबूती करण का काम विभाग करेगा. 1135 किमी सड़कों के पैचवर्क का काम भी किया जा रहा है. इसकी अपडेट रोज विभाग द्वारा जिलों और संभागों से मांगी जा रही है.