मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Winter Session अनाप-शनाप बिजली बिलों पर Congress का हंगामा, विस अध्यक्ष ने सरकार से कहा- जांच कराएं - ध्यानाकर्षण के दौरान उठाया मुद्दा

मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly Winter Session) में बिजली बिल के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और सुंदरलाल मारकोने बिजली बिलों की अवैध वसूली का मुद्दा (Congress uproar over power bills) ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बिना कनेक्शन के ही लोगों को जबरन बिल थमाया जा रहे हैं. लोगों के पास ना तो बिजली का कनेक्शन है और ना मीटर लगा है. इसके बाद भी हजारों रुपये के बिल लोगों को दिए जा रहे हैं.

MP Assembly Winter Session
बिजली बिलों पर कांग्रेस का हंगामा

By

Published : Dec 20, 2022, 1:51 PM IST

भोपाल।कांग्रेस का आरोप है कि बिजली बिल कंपनियों द्वारा अवैध वसूली के नाम पर लोगों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने मांग की है कि 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली बिल फिक्स किया जाए. वहीं, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जहां से भी इस तरह की शिकायतें आती हैं, उसकी जांच कराई जाती है. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का हंगामा बढ़ते देखकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने निर्देश दिए कि ये पूरे प्रदेश की समस्या है. इसलिए बिजली के बिलों की जांच कराई जाए.

ध्यानाकर्षण के दौरान उठाया मुद्दा :कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और पांची लाल मीणा ने ध्यानाकर्षण के दौरान बिजली बिलों की गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भोपाल के वार्ड क्रमांक 26 में बिजली बिलों की वसूली किए जाने के मामले पर ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया. वहीं कांग्रेस विधायक पांची लाल मेढा ने आरोप लगाया कि यह स्थिति सिर्फ भोपाल की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है. प्रदेश के कई इलाकों में बिना मीटर कनेक्शन की ही लोगों को बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं. बिजली बिल द्वारा लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है.

बिजली बिलों पर कांग्रेस का हंगामा

कांग्रेस विधायक के प्रश्न पर बुरे फंसे स्वास्थ्य मंत्री, नरोत्तम मिश्रा बोले-सरकार कराएगी जांच, क्या था विनय सक्सेना का सवाल

कई विधायकों ने सरकार को घेरा :एक के बाद एक कई कांग्रेस विधायकों ने बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर सरकार पर आरोप लगाया है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब जवाब देने के लिए खड़े हुए तो कांग्रेस विधायकों ने यह कहते हुए विरोध शुरू कर दिया कि वे सदन में मंत्री का झूठ सुनने नहीं आए हैं. मंत्री ने कहा कि इस तरह की जहां से भी शिकायत आती है तो सरकार उसकी लगातार जांच कराती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details