भोपाल।विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लगातार विधानसभा के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. कल आई रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा के 34 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने भी कोरोना टेस्ट करवाया है.
पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा के 77 में से 34 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं आज आई रिपोर्ट में 16 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब विधानसभा के कुल 50 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है. बताया जा रहा है कि एंटिजन टेस्ट में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन अभी आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है.