भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सिर्फ 22 विधायक शपथ लेंगे. बता दें कि नई विधानसभा के लिए बीजेपी के 163 विधायक चुनकर आए हैं तो वहीं कांग्रेस के 66 विधायक चुने गए हैं. एक विधायक आदिवासी पार्टी से चुना गया है. नरेंद्र सिंह तोमर का विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया है. हाल ही में तोमर ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है, क्योंकि वह मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक चुने गए हैं.
कुछ विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ :विधानसभा में 10 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली. उर्दू में शपथ पढ़ने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद रहे. पहले दिन विधानसभा में पूर्व सांसद और नवनिर्वाचित विधायक रीति पाठक ने संस्कृत में शपथ ली. अभिलाष पांडेय और धर्मेंद्र लोधी सहित कुल 10 विधायकों ने भी संस्कृत में शपथ ली. भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने अंग्रेजी में शपथ ली. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का निर्वाचन किया जा सकता है. उन्होंने कल नामांकन दाखिल किया.