मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Sessionविधानसभा समिति ने पूर्व सीएम कमलनाथ को भेजा नोटिस, सत्र को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान - विस अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

विधानसभा सत्र को लेकर आगर मालवा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर विधानसभा समिति ने उनको नोटिस भेजा है. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी कमलनाथ के इस बयान को आपत्तिजनक बताया है. वहीं, विधानसभा में पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ के बयान को लेकर आपत्ति जताई है. सदन में नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया.

MP Assembly Session
आपत्तिजनक बयान देने पर पूर्व सीएम कमलनाथ को भेजा नोटिस

By

Published : Sep 14, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 7:03 PM IST

भोपाल।विधासनभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी के सीनियर मंत्री गोपाल भार्गव ने कमलनाथ के बयान को लेकर आपत्ति जताई. गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा को लेकर आगर में कमलनाथ ने जो बयान दिया है, वह सदन का अपमान है. संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ के बयान को लेकर कहा कि वे अगर मानते हैं कि सदन में उनकी आवश्यकता नहीं है तो उनको विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन लोकतंत्र के मंदिर के प्रति लगातार व्यंग्य और कटाक्ष करना चिंता की बात है.

आपत्तिजनक बयान देने पर पूर्व सीएम कमलनाथ को भेजा नोटिस

विस अध्यक्ष ने जताई नाराजगी :संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया. कमलनाथ के बयान को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यदि हम सदन का लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं तो इसको लेकर इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए. विधानसभा के बारे में इस तरह की कोई भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा तो किसी को भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. यह ठीक नहीं है, क्योंकि जहां हम चुनकर आते हैं, जिस मंदिर के हम पुजारी हैं, उसी को खराब जगह बोलना, यह सही नहीं है.

आपत्तिजनक बयान देने पर पूर्व सीएम कमलनाथ को भेजा नोटिस

MP Assembly Session विधानसभा सत्र में कमलनाथ की गैरमौजूदगी पर गृह मंत्री बोले- सेनापति ही गायब रहेंगे तो सेना क्या लड़ेगी

ये बयान दिया था :विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि कमलनाथ के बकवास की जगह बोलने वाले बयान को लेकर समिति द्वारा नोटिस दिया गया है. गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के पहले दिन कमलनाथ आगर जिले के दौरे पर थे और वे सत्र में शामिल नहीं हुए. जब इसको लेकर मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं शिवराज की बकवास सुनने सदन में नहीं जाता हूं. उनके इसी बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. Notice to former CM Kamal Nath, Objectionable statement assembly session, Speaker expressed displeasure, objection of ministers

Last Updated : Sep 14, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details