भोपाल। विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले माह 19 दिसंबर से शुरू हो सकता है. इस सत्र को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बीच चर्चा हुई है और जल्द ही इसका नोटिफिकेशन किया जाएगा. सत्र की अवधि इस बार भी छोटी रहने का अनुमान है. मुख्यमंत्री निवास में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सीएम शिवराज से मुलाकात की. बताया जाता है कि दोनों ही नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान विधानसभा सत्र की तारीख को लेकर चर्चा हुई और सीएम ने इसके लिए अध्यक्ष को सहमति दी है. (mp assembly session likely to start from 19th)
मध्यप्रदेश का विधानसभा सत्र 19 से शुरू होने की संभावना, जानिए कितने दिन चलेगा - 19 दिसंबर से हो सकता है एमपी विधान सत्र
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी दिसंबर में बुलाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर जाकर चर्चा भी की है. हालांकि निश्चित तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, फिर भी यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो सकता है. (MP assembly session likely to start from 19th)
24 तक चल सकता है सत्रः इसमें 15 दिसंबर के बाद सत्र बुलाने के लिए कहा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि 19 दिसंबर सोमवार से सत्र शुरू हो सकता है जो 23 या 24 दिसंबर तक के लिए होगा. इस सत्र में अनुपूरक बजट समेत विधानसभा में लाए जाने वाले विधेयकों को पारित कराया जाएगा. (This time also session will be of 1 week only)
सत्र के छोटे होने का विपक्ष उठाएगा मुद्दाः शीतकालीन सत्र के छोटे होने का मुद्दा फिर गरमाएगा. विपक्ष इस बार भी सत्ता पक्ष से सदन की अवधि बढ़ाने की मांग करेगा. माना जा रहा है सरकार इस बार भी सदन को छोटा ही रखेगी. सदन की सत्र अवधि लंबी होने से विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल जाता है. (opposition will raise issue of short session)