भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार बनने के विधानसभा का पहले सत्र चल रहा है. विधानसभा में सत्र का आज तीसरा दिन है. पहले दिन से ही जहां सदन में विधायकों का हंगामा जारी है. वहीं तीसरे दिन नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष चुने गए. विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सदन में अभिभाषण दिया. इस अभिभाषण में राज्यपाल ने मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा में मोदी की गारंटी का असर दिख रहा है. जहां दूसरों की गारंटी खत्म होती है. वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.
राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना का जिक्र नहीं: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपने अभिभाषण में कहा कि मध्य प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र सबका साथ-सबका विकास का है. इस मंत्र को नई सरकार ने आत्मसात किया है. पीएम मोदी की गारंटी हर गारंटी को पूरी करने की गारंटी है. राज्यपाल ने अभिभाषण की शुरुआत मोदी सरकार की गारंटियों से शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस ने उनके भाषण पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके अभिभाषण में लाड़ली बहना का कोई जिक्र नहीं है. कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री बाला बच्चन का कहना है की राज्यपाल की अभिभाषण में लाड़ली बहना का जिक्र नहीं है. इसका साफ मतलब है कि अब सरकार इस योजना को बंद करेगी.
विजयवर्गीय बोले सभी योजनाओं का हुआ जिक्र:वहीं बीजेपी ने इसका बचाव करते हुए कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी. बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में सभी योजनाओं का जिक्र है. चाहे वह लाड़ली लक्ष्मी हो, आवास योजना हो या बीजेपी सरकार की अन्य योजनाएं हो सबका जिक्र है. कांग्रेस बेवजह इस मामले को तूल दे रही है. हालांकि कांग्रेस ने बीच-बीच में राज्यपाल के अभिभाषण पर टोका भी. राज्यपाल के अभिभाषण खत्म होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण पूरा पढ़ा माना जायेगा.
नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर सियासत: वहीं दूसरी ओर, विधानसभा से पंडित नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर भी सियासत जारी है. सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायक नेहरू, गांधी, अंबेडकर, सरदार पटेल की फोटो लेकर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे. नेहरू की तस्वीर सदन से हटाए जाने का विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस विधायकों ने बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए. इसे बाद सदन के अंदर भी तस्वीर हटाने को लेकर भाजपा-कांग्रेस के विधायकों के बीच में बहस हुई. उमंग सिंघार ने कहा कि कोई कमेटी बनाने की जरूरत नहीं है, अध्यक्ष इस पर निर्णय लें.